कीटनाशक सेवन कर युवती ने की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

कोतबा:-नगर के वार्ड क्रमांक 05 में एक आदिवासी नाबालिक युवती ने फसल में कीटों के उपयोग लाये जाने वाले (फोरेट) कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार रात की है.जब युवती ने इसका सेवन किया आनन-फानन में परिवारजनों ने कोतबा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई।
मृतिका युवती का नाम पुनम सिदार पिता अकबर सिदार बताया जा रहा हैं. बरहाल पुलिस मौत के कारणों की पतासाजी में जुट गई हैं. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया हैं।
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के त्योहार रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व इस घटित घटना से परिवारजनों और नगर में शोक की लहर छाई हुई है।
मामले को लेकर कोतबा पुलिस ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही हैं.कि लड़की के परिवार के साथ उसके सम्बंध, दोस्ती या प्रेमी संबंध और अन्य संभावित कारण जो उसे आत्म हत्या के लिये प्रेरित किये हो।