सरगुजा संभाग
कुनकुरी में दिल दहला देने वाली हत्या, कलयुगी बेटे ने की मां की नृशंस हत्या

# मा की हत्या के बाद हत्यारा पुत्र घर मे गाना गाते हुए दूसरे रूम में कर रहा था काम ,*
जशपुर–/ कुनकुरी थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे जीत राम यादव ने अपनी ही मां गुला बाई की कुल्हाड़ी से मार कर निर्मम हत्या कर दी है ,आरोपी बेटे राजू राम को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया है , प्रथम दृष्टि में युवक की दिमागी हालत सही नहीं लग रही क्योंकि आरोपी जीत राम यादव हत्या के बाद वही पर गाना गा रहा था ,फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है अब आगे जांच में हत्या की जो भी वजह सामने आएगा वह पुलिस विवेचना के बाद ही पता चल पायेगा ।