August 4, 2025 4:25 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तरप्रदेश

साली की होनी थी शादी, मेकअप करवाकर आई पत्नी, देखते ही बौखलाया पति और काट दी चोटी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पति द्वारा पत्नी की चोटी काटने का एक अनोखा मामला सामने आया है. पत्नी ने बहन की शादी में शामिल होने के लिए उसने मेकअप कराया. इस बीच उसने अपनी आइब्रो सेट कराई. इससे भड़के पति ने उसकी चोटी काट दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार चल रहा है. महिला के पिता ने बेटी की हालत देखकर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस से दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है.

पुलिस का कहना है कि पति ने पत्नी की बहन की शादी में आइब्रो सेट करवाने के बाद चोटी काटने की घटना को ससुराल में अंजाम दिया है. पीड़ित पत्नी के पिता के द्वारा दी गई तहरीर की जांच की जा रही है. आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.

बहन की शादी के लिए कर रही थी तैयारी

मामला हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के सराय मुल्लागंज मोहल्ले का है. यहां की रहने वाली सुमन की शादी थाना हरपालपुर के गांव जुग्गापुरवा निवासी रामप्रताप से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इधर, सुमन की बहन की भी शादी तय हो गई. उसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई दिनों से सुमन तैयारी कर रही थी. इस बीच पत्नी ने अपनी आइब्रो सेट करवाई थीं, जिसे देख उसका पति भड़क गया. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने सुमन की पिटाई करते हुए उसकी चोटी काट दी. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

नाराज पति ने काट दी चोटी

सुमन के पिता राधा कृष्ण ने थाने में बेटी की चोटी ले जाकर पुलिस के सामने रख दी. उसने दहेज उत्पीड़न का प्रार्थना पत्र देते हुए बेटी की पिटाई और चोटी काटने का अपने दामाद पर आरोप लगाया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष केके यादव ने बताया कि घटना करने के बाद पति फरार चल रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़िता की बहन की शादी है. वह इन दिनों मायके में है. वह ब्यूटी पार्लर से आइब्रो सेट कराकर घर पहुंची थी. इसी बात से नाराज पति ने चोटी काटने की घटना को अंजाम दिया है.

पीड़िता के पिता ने की पुलिस से शिकायत

थाना प्रभारी ने बताया कि पिता के द्वारा पति पर दहेज उत्पीड़न और पिटाई का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है. आरोपी पति राम प्रताप मौके से फरार हो गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.पीड़िता के पिता राधा कृष्ण ने बताया कि उनके दामाद राम प्रताप के द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बेटी की चोटी काटने की घटना को अंजाम दिया है. मारपीट करने के बाद वह मौके से फरार हो गया. इस घटना से बेटी सुमन काफी डरी सहमी हुई है. उसका रो-रो कर बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button