August 5, 2025 7:50 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
सरगुजा संभाग

प्रतापपुर में स्काउट गाइड ने खोला प्याऊ घर

गुड़ के साथ राहगीरों को मिलता है ठंडा पानी

*सूरजपुर/प्रतापपुर:-* भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा के आदेश अनुसार तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुन्नू सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में विकासखंड सचिव प्रेम सिंधु मिश्रा के नेतृत्व में प्रतापपुर के बस स्टैंड में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए पानी की किल्लत को देखते हुए प्याऊ घर का शुभारंभ 23.4.2025 को नगर पंचायत अध्यक्ष मानती सिंह, मंडल अध्यक्ष मुकेश पायल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजीत शरण सिंह एवं मंडल अध्यक्ष जरही के द्वारा गुड़ और पानी के साथ प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्काउट प्रभारी संजय सिंह तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर के स्काउट उपस्थित रहे। विगत वर्ष भी गुड़ और पानी के साथ विकासखंड प्रतापपुर के स्काउट गाइड के द्वारा राहगीरों को पिलाया गया। गुड़ की व्यवस्था प्रतापपुर के गणमान्य नागरिकों तथा व्यापारियों के द्वारा किया गया था और इस वर्ष भी गुड़ की व्यवस्था गणमान्य नागरिक व व्यापारियों के द्वारा किया जाएगा। प्रथम दिवस गुड़ की व्यवस्था नगर पंचायत अध्यक्ष मानती सिंह के द्वारा किया गया था। उपरोक्त जानकारी भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव के द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button