August 5, 2025 9:30 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
सरगुजा संभाग

एन एच सड़क से ऊंचा नाली होने से सड़क किनारे के रहवासीयो की आवागमन में हो रही बाधा

नव निर्मित एन एच सड़क से सटाकर बनाई गई ऊंची नाली बनी नागरिको के लिये मुसीबत

#एन एच 43 सड़क किनारे के रहवासियों को मजबूरन सी सी सड़क में मिट्टी डालकर आवागमन हेतु बनाना पड़ रहा ढलान सीढ़ी*

# सवाल- सड़क की चौड़ाई हो रही प्रभावित और राहगीरों को हो रही परेशानी की जवाबदारी किसकी..?

पत्थलगांव–/ राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पत्थलगांव कदम घाट से बी. टी. आई. चौक होते हुवे अम्बिकापुर मार्ग में नई सड़क का निर्माण कराया गया है, इसी नई सड़क से सटाकर नाली का निर्माण कराया गया है जो नाली नव निर्मित सड़क से ऊंचा होने के कारण कदम घाट से लेकर मदनपुर इंजको तक के निवासियों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पैदल तो आना जाना लोगो को किसी तरह बन जाता है परन्तु उन्हें अपनी छोटी बड़ी वाहनों को लाने ले जाने के लिये मजबूरन या तो मिट्टी पाटकर या सीमेन्ट कंक्रीट से निर्मित सड़क के ऊपर ढलान सीढ़ी बनाने मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उक्त मार्ग के रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही सड़क की चौड़ाई भी प्रभावित हो रही है।
लोगो का कहना है कि यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि नाली का निर्माण सड़क से ऊंचा बना है और नाली के ऊंचा होने से बारिश होने पर कुछ देर के लिए सड़क पर पानी भर जाता है जिससे उनके साथ साथ राहगीरों को भी सड़क में भरे पानी से परेशानी होती है।
लोगो की सोच तरह तरह की है वही कुछ लोगो की सोच यह भी है कि क्या नाली की गहराई की खुदाई अधिक ना करना पड़े इस दृष्टि से तो कही ठेकेदार ने नाली की खुदाई में आने वाले खर्च को बचाने के चक्कर में नाली का निर्माण सड़क से ऊपर कराया हो।
अब सवाल उठता है कि लोगो की सोच व ठेकेदार की मंशा जो भी रही हो परन्तु उक्त मार्ग में सड़क से ऊपर नाली की ऊंचाई अधिक होने से आम लोगो को भारी कठिनाईयों का सामना करते हुवे सड़क के ऊपर ढलान सीढ़ी बनाने मजबूर होना पड़ रहा है जिससे सड़क की चौड़ाई प्रभावित हो रही है इसका जवाबदार कौन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button