May 2, 2025 1:50 am
ब्रेकिंग
भोपाल में 3 मई से शुरू होगा सहकार भारती राष्ट्रीय प्रकोष्ठ अभ्यास वर्ग महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी छत्तीसगढ़ की केयरएज रैंकिंग में बड़ी छलांग भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल संदेश रैली का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे हैं नवाचार प्रेमनगर के डॉ. ओमकार साहू "मृदुल" और डॉ. चंद्रा साहू "चर्चित" मानद उपाधि से सम्मानित फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण ⏺️ वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से मारपीट करने पर एएसआई मनोज भगत को एसएसपी जशपुर ने तत्काल ... ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ...
मध्यप्रदेश

‘अब मैं मंच पर नहीं बैठूंगा…’ बीच रैली में क्यों भड़क गए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह?

ग्वालियर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा, जब वह कार्यक्रम का आखिरी सम्बोधन मंच से दे रहे थे. उनके संबोधन के दौरान मंच तो खचाखच भरा हुआ था, लेकिन मंच के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ना के बराबर रह गई थी. कार्यकर्ताओं से ज्यादा खाली कुर्सियां नजर आ रही थी. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने मंच से ही पार्टी के सभी पदाधिकारी, विधायकों और नेताओं को दो टूक शब्दों में कहा कि आगे से वह मंच पर नहीं बैठेंगे.

दरअसल कांग्रेस संगठन की ओर से हाल ही में तय किया गया था कि अब जब भी आयोजन होगा तो मंच पर कोई भी पदाधिकारी नेता नहीं बैठेंगे, मंच पर सिर्फ वही जाएगा जिसका संबोधन होना होगा.

संविधान बचाओ रैली का आयोजन

इस एजेंडे के बाद सबसे पहले बड़ा आयोजन ग्वालियर के लक्ष्मी बाई समाधि स्थल के सामने संविधान बचाओ रैली के रूप में आयोजित हुआ. जिसमें मंच पर 10-20 नहीं बल्कि एक सैकड़ा से ज्यादा नेता पदाधिकारी बैठे हुए नजर आए. इस दौरान PCC चीफ जीतू पटवारी से लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी के सामने कार्यक्रम का आखिरी संबोधन देने के लिए दिग्विजय सिंह वहीं पहुंचे.

खाली पड़ी कुर्सियों को देखकर भड़के

इसके बाद उन्होंने मंच के सामने की खाली पड़ी कुर्सियों को देखा और फिर मंच पर बैठे हुए सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्रियों को देखा. फिर दिग्विजय सिंह ने मंच से ही हाथ जोड़कर कहा कि अंत में मेरी एक प्रार्थना माननीय महासचिव, माननीय अध्यक्ष जी, माननीय उपस्थित प्रदेश प्रभारी और सम्मानीय मंच है कि अब मंच की लड़ाई खत्म करो.

किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठूंगा

उन्होंने कहा कि मैं आगे से कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठूंगा, जब मुझे बोलने का मौका देना होगा तब मुझे बुला लीजिएगा. जिन्हें मंच पर बैठने के लिए बुलाया जाता है, वह नीचे रह जाते हैं और न जाने कहां से बहुत से लोग आकर उपर बैठ जाते हैं.

मंच पर बैठने को लेकर कोई झगड़ा नहीं

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह से जब मंच से दिए गए उनके बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने घोषणा कर दी है कि मैं आगे से किसी भी कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठूंगा. यदि मुझसे कहा जाएगा, तभी बोलने के लिए जाऊंगा. हमारे यहां मंच पर बैठने को लेकर कोई झगड़ा नहीं है हमारे यहां से ज्यादा परेशानी तो बीजेपी में है.

दिग्विजय सिंह के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगा है. हालांकि दिग्विजय सिंह के इस बयान पर मोहन सरकार के मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. प्रद्युमन सिंह का कहना है कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, इस पर अब क्या बोलूं.

Related Articles

Back to top button