August 6, 2025 9:40 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
देश

मृत गर्लफ्रेंड की मांग में सिंदूर भरकर पत्नी बनाया, बॉयफ्रेंड बोला-आजीवन नहीं करूंगा शादी; इश्क की कहानी

आज के दौर में प्यार में धोखा देने और रिश्तों में दरार आने की खबरें खूब सुनने और पढ़ने को मिलती हैं. वहीं प्यार और रिश्ता निभाने की कहानियां कम ही सामने आती हैं, लेकिन एक अमर प्रेम की कहानी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सामने आई है. यहां एक प्रेमी ने अपने मृत प्रेमिका की अंतिम विदाई से पहले उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बनाया.

साथ ही प्रेमी ने फैसला कि वो अब उम्र भर शादी नहीं करेगा. प्रेमी युवक का नाम सागर बारिक है. युवक कोलकाता का रहने वाला है. वहीं मृतक युवती मौली मंडल हावड़ा की रहने वाली थी. सागर 23 साल की मौली से प्यार करता था. मौली को साल 2023 में बिमारी ने जकड़ लिया. जांच कराई गई तो पता चला की उसको कैंसर है. उसकी कीमोथेरपी हुई, जिसके बाद उसकी सेहत में सुधार हो रहा था.

सागर और मौली जल्दी शादी करने का भी मन बना चुके थे, लेकिन दो मई को अस्पताल में मौली ने दम तोड़ दिया. मौली के अंतिम संस्कार से पहले उसकी शादी की रस्में पूरी की गईं. सागर ने मौली की मांग में सिंदूर भरा और उसके पिता के घर से दुल्हन की तरह अपने घर ले गया. वहां से मौली को उसकी अंतिम यात्रा पर ले जाया गया.

सागर को है ये अफसोस

सागर ने कहा कि मैं मौली की अंतिम इच्छा पूरी करना चाहता था. दरअसल मौली ने बहुत पहले सागर को अपनी कैंसर की बिमारी के बारे में बता दिया था. मौली चाहती थी कि वो कालीघाट के मंदिर में पूजा करे, लेकिन सागर को अफसोस है कि वो मौली की इस अंतिम इच्छा को पूरा न कर सका.

वहीं मौली के भाई अनिमेष ने कहा कि उसकी बहन बहुत किस्मतवाली है कि उसके जीवन में सागर आया. मौली के भाई ने बताया कि सागर और उसके पूरे परिवार ने सबसे कठीन समय में मौली का साथ दिया.a

Related Articles

Back to top button