August 6, 2025 5:45 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
देश

शादी के बाद दुल्हन बोली- ऐ जी! कुछ खा लूं क्या… फिर दूल्हे संग कर गई ये कांड

झारखंड के गिरिडीह में एक दूल्हे ने बड़े ही अरमानों से शादी की. दुल्हन संग सात फेरे लेकर वो काफी खुश था. लेकिन दुल्हनिया उसके साथ क्या करने वाली थी, इस बात से वो बेखबर था. राजस्थान के दूल्हे को झारखंड की दुल्हनिया ऐसा चूना लगाकर गई, जिसे वो ताउम्र याद रखेगा.

जानकारी के मुताबिक, सीकर जिले के सुरेश झांझभार की शादी तो हुई, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन 2 लाख रुपये नकद और कीमती जेवर लेकर फरार हो गई.

रेलवे स्टेशन से हो गई फुर्र

सुरेश की शादी 2 मई को गिरिडीह के फुलची गांव की 26 वर्षीय युवती से पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के अगले ही दिन सुरेश और उसका परिवार दुल्हन को लेकर राजस्थान लौटने के लिए पारसनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन करीब 8 बजे के आसपास, दुल्हन ने खाना खाने का बहाना बनाया और स्टेशन से बाहर निकल गई, फिर कभी नहीं लौटी.

दुल्हन का मोबाइल स्विच ऑफ

सुरेश के मुताबिक, लड़की ने उसका मोबाइल फोन भी साथ ले लिया था. जब घंटों बाद भी वह नहीं लौटी, और फोन बार-बार बंद आया, तो परिवार को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. अगले दिन मुफ्फसिल थाना पहुंचकर सुरेश ने पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई.

लड़की के घर वालों को दिए थे 2 लाख रुपये

शिकायत में सुरेश ने कहा कि इस शादी के लिए उसने 2 लाख रुपये लड़की के घरवालों और बीच में लगे दलालों को दिए थे. इनमें से एक दलाल, मुकेश पासवान, उसका सहकर्मी है और बिहार से है, जबकि दूसरा रिंकू पासवान गिरिडीह का रहने वाला है. दोनों ने इस शादी का रिश्ता तय कराया था.

अभी तक नहीं मिला दुल्हन का सुराग

मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया- दुल्हन के फरार होने और दूल्हे द्वारा धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने की पुष्टि हुई है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. लड़की का मोबाइल अब भी बंद है और उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लेकिन पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं.

Related Articles

Back to top button