August 4, 2025 1:00 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
टेक्नोलॉजी

भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, 8 हजार लोगों को मिली सजा

भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव में भारत की कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान या दूसरे देशों के 8 हजार लोगों को तगड़ा नुकसान हुआ है. भारत ने सिर्फ जमीनी और सैन्य मोर्चे पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल मोर्चे पर भी सख्त कदम उठाए हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत सरकार के निर्देश पर देश में 8,000 से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक करना शुरू कर दिया. ये जानकारी खुद X की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने दी. ये सारे अकाउंट्स देश की सुरक्षा के लिए खतरा माने जा रहे थे. क्योंकि इनमें से कई अकाउंट गलत जानकारी, अफवाहें और भड़काऊ पोस्ट शेयर कर रहे थे.

क्यों उठाया गया यह कदम?

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Indo-Pak तनाव को लेकर कई तरह की फेक जानकारियां फैलाई जा रही थीं. कुछ अकाउंट्स से फर्जी फोटो, वीडियो और युद्ध से जुड़ी अफवाहें फैलाई जा रही थीं. इससे लोगों में डर और गलतफहमियां बढ़ रही थीं.

भारत सरकार ने X को चेतावनी दी थी कि ऐसे अकाउंट्स पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके बाद कंपनी ने ये कार्रवाई शुरू की. इस स्टेप से ब्लॉक किए गए अकाउंट भारत में शो नहीं होंगे और न ही भारतीयों की भावनाओं से खेल सकेंगे.

सावधान रहें

X और भारत सरकार दोनों ने लोगों से अपील की है कि वो केवल ऑफिशियल और भरोसेमंद सोर्स से ही जानकारी लें. किसी भी संदिग्ध पोस्ट, लिंक या फोटो को शेयर न करें.

इस कदम से साफ है कि भारत अब सिर्फ बॉर्डर पर ही नहीं, बल्कि इंटरनेट पर भी देश की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर है.

इससे फ्रॉड गलत जानकारी फैलाने वाले लोगों पर रोक लग सकती है. किसी भी भड़काऊ मैसेज, वीडियो पर भरोसा ना करें और रिएक्ट बिलकुल ना करें. अगर आपको कोई ऐसी पोस्ट लगती है तो तुरंत उसकी रिपोर्ट करें.

Related Articles

Back to top button