August 4, 2025 10:54 am
ब्रेकिंग
बंगाली भाषा पर मचा है सियासी बवाल… CM ममता ने किशोर कुमार के बहाने दिखाया आइना सोनिया गांधी का त्याग बताते-बताते क्या सिद्धारमैया पर निशाना साध गए डीके शिवकुमार? झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स...
दिल्ली/NCR

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज की लाइब्रेरी में लगी आग का तांडव, तीन फ्लोर जलकर राख, परीक्षा रद्द

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसजीजीएससीसी) की लाइब्रेरी में गुरुवार सुबह आग लग गई. ये आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते इसने बिल्डिंग के तीन फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया. पूरा परिसर धुंआ-धुंआ हो गया. आग की लपटें दूर तक देखी जा सकती थीं. आग लगते ही परिसर का खाली करवा लिया गया और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया. कॉलेज के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को सुबह करीब 8:55 बजे आग लगने की सूचना दी गई. डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि आग ने चार फ्लोर वाली लाइब्रेरी की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था.

सेमेस्टर परीक्षा रद्द

मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां भेजी गईं और करीब 9:40 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की इस घटना की वजह से कॉलेज में सुबह की पाली में होने वाली सेमेस्टर परीक्षा रद्द कर दी गई. कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी.

डीयू के कॉलेज में क्यों लगी आग?

कॉलेज अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण पुस्तकालय के सर्वर में हुआ शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस हादसे में पुस्तकालय का एक बड़ा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें विशेष रूप से पुरानी और दुर्लभ पुस्तकों का संग्रह था.

कब होगी परीक्षा?

कॉलेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी, “एसजीजीएससीसी में 15 मई की सुबह होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है. वैकल्पिक तिथि और कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी.”

कितना हुआ नुकसान?

अधिकारी ने बताया कि सैकड़ों पुस्तकें जलकर राख हो गई हैं और सबसे अधिक नुकसान पुराने संग्रह वाले खंड को हुआ है. फिलहाल पुस्तकालय में धुआं भरा हुआ है, जिससे नुकसान का सटीक आकलन करना संभव नहीं हो पा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. आग लगने के सही कारण और नुकसान का विस्तृत आकलन करने के लिए जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button