August 6, 2025 8:44 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मनोरंजन

70 की उम्र में कमल हासन का एक्शन, मणिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज

सुपरस्टार कमल हासन लंबे समय से एक फिल्म को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. फिल्म का नाम है ‘ठग लाइफ’. उनके फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है. अब जल्द ही इस फिल्म से पर्दा उठने वाला है, क्योंकि इस पिक्चर को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं है. हालांकि, फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने इस पिक्चर का ट्रेलर जारी कर दिया है.

मेकर्स ने 17 मई को ठग ‘लाइफ’ का ट्रेलर जारी किया है. ये एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है और जॉनर के हिसाब से कमल हासन से इसमें एक्शन करते नजर आ रहे हैं. उनकी उम्र 70 साल है. वहीं वो अपने एक्शन भरे अंदाज से अपनी उम्र को भी मात देते दिख रहे हैं.

यहां देखें ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर

ट्रेलर को देखकर पता लगता है कि कमल हासन इसमें एक गैंगस्टर के रोल में दिखने वाले हैं. एक छोटा बच्चा उनकी जान बचाता है. उसके बाद वो उस बच्चे को अपने साथ रख लेते हैं. ट्रेलर से कहानी को लेकर ज्यादा हिंट तो नहीं मिल रहा है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कमल हासन के किरदार का टकराव उनके बेटे के साथ ही होगा.

दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने इस फिल्म की कहानी लिखी है और उन्होंने ही इस फिल्म का डायरेक्शन भी किया है. ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि मणिरत्नम का डायरेक्शन और कमल हासन का एक्शन कमाल करने वाला है. महेश मांजरेकर भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में उनकी भी छोटी सी झलक दिखाई गई है.

कब रिलीज होगी कमल हासन की ‘ठग लाइफ’?

राज कमल फिल्म्स इंटरनेशन और मद्रास टॉकीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है. अली फजल, तृषा कृष्णन समेत कई बड़े चेहरे इस पिक्चर का हिस्सा हैं. ये फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Related Articles

Back to top button