August 3, 2025 11:06 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
पंजाब

शहर में आधी रात बड़ा हादसा, सो रहे लोगों के कांपे दिल

होशियारपुर: होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां आदमवाल गांव में सामान से भरा एक ट्रक तीन बिजली के खंभे तोड़ता हुआ दुकानों में जा घुसा। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार होशियारपुर-चिंतपूर्णी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव आदमवाल में देर रात करीब साढ़े 12 बजे सामान से भरा एक ट्रक गलत दिशा में चला गया और सबसे पहले बिजली के खंभे और मीटर बॉक्स से टकराया।

इसके बाद कई दुकानों के आगे लगे शेड तोड़ने के बाद वे 3 दुकानों में घुस गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बिजली के खंभे और मेन सप्लाई तार भी टूट गई। इसके कारण लोग काफी परेशान रहे क्योंकि एक बड़े इलाके के गांवों की बिजली आपूर्ति रात से ही बंद होने के कारण लोग परेशान नजर आए।  प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब वह दुकान के पीछे अपने घर में थे, तो उन्होंने भूकंप और बड़े विस्फोट जैसी आवाज सुनी।

जब देखा तो दुकान में बनी रसोई और आस-पास की कुछ दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी थीं। जब वे बाहर आए तो देखा कि ट्रक ने करीब तीन बिजली के खंभे, कई मीटर बॉक्स और कई दुकानों के आगे लगे शेड को तोड़कर तीन दुकानों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। लोगों का कहना है कि जिस दुकान में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसके बगल में एक रसोईघर और एक शयन कक्ष है। यदि कोई रसोईघर में काम कर रहा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इस बीच, पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।

Related Articles

Back to top button