August 4, 2025 10:49 am
ब्रेकिंग
सोनिया गांधी का त्याग बताते-बताते क्या सिद्धारमैया पर निशाना साध गए डीके शिवकुमार? झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र
लाइफ स्टाइल

गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करने का सही तरीका क्या है? जानें

गर्मियों का मौसम आते ही हमारा शरीर ही नहीं, बल्कि हमारे बाल भी तपती धूप और गर्म हवाओं से प्रभावित होने लगते हैं. चिलचिलाती धूप, पसीना, धूल और प्रदूषण , ये सभी मिलकर बालों की जड़ों को कमजोर कर देते हैं, जिससे बाल झड़ने लगते हैं, रूखापन बढ़ जाता है. साथ ही डैंड्रफ जैसी समस्याएं आने लगती हैं. ऐसे में बालों की देखभाल के लिए सबसे आसान और कारगर तरीका है हेयर ऑयलिंग, यानी बालों में तेल लगाना. हालांकि, कई लोग ये मानते हैं कि गर्मियों में तेल लगाना बालों को और चिपचिपा बना देता है या इससे स्कैल्प में पसीना ज्यादा आता है, लेकिन सच ये है कि अगर सही तरीके से और सही तेल का इस्तेमाल किया जाए, तो गर्मियों में हेयर ऑयलिंग आपके बालों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है.

तेल न केवल बालों को पोषण देता है, बल्कि उन्हें हाइड्रेट भी करता है, जिससे वे मजबूत और चमकदार बनते हैं. सवाल यह है कि गर्मियों में हेयर ऑयलिंग कैसे करें ताकि इसका पूरा लाभ मिल सके और बालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो? तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं गर्मियों में बालों में तेल लगाने का सही तरीका क्या है?

गर्मियों में हेयर ऑयलिंग करने का सही तरीका

सही तेल का चुनाव करें

गर्मियों में ऐसा तेल इस्तेमाल करना चाहिए जो हल्का हो और जल्दी स्कैल्प में समा जाए. भारी तेल गर्मी में चिपचिपाहट और पसीने का कारण बन सकते हैं. गर्मियों में अगर आप भी हेयर ऑयलिंग कर रही हैं तो नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. ये स्कैल्प को ठंडक और पोषक दोनों देता है. इसके अलावा आप आंवला तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं ये बालों को स्ट्रॉन्ग और घना बनाता है. वहीं आप चाहे तों ब्राह्मी, भृंगराज, जोजोबा या बादाम तेल का भी इस्तेमाल कर सकीत हैं. ये नॉन-स्टिकी होते हैं .

बाल धोने से एक रात पहले या 2-3 घंटे पहले लगाएं

गर्मियों में बहुत ज्यादा देर तक तेल लगाकर रखना जरूरी नहीं है. आप चाहें तो तेल 2 से 3 घंटे पहले लगाएं या फिर रात में हल्का तेल लगाकर सो जाएं, और सुबह बाल धो लें. ये स्कैल्प को अच्छे से पोषण देता है और बालों को स्मूद भी बनाता है.

हल्के हाथों से मालिश करें

तेल लगाते वक्त जोर से रगड़ने के बजाय उंगलियों के सिरों से हल्के हाथों से मालिश करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है. ध्यान रखें कि नाखूनों से खरोंच न लगे.

जरूरत से ज्यादा तेल न लगाएं

गर्मियों में ज्यादा तेल लगाना सही नहीं होता. इससे स्कैल्प में पसीना ज्यादा आएगा और धूल-मिट्टी चिपक सकती है, जिससे बालों को उल्टा नुकसान ही सकता है. इसलिए बस थोड़ी मात्रा में तेल लगाएं, जितना स्कैल्प और बालों में अच्छे से फैल जाए.

गर्म तेल से करें मसाज

हल्का सा गुनगुना तेल लगाने से ये बालों की जड़ों तक जल्दी पहुंचता है और आराम भी देता है. बस तेल को थोड़ा सा गर्म करें. इतना कि उंगलियों से छूने पर आरामदायक लगे, जलने नहीं लगे.

सप्ताह में 1-2 बार ही ऑयलिंग करें

गर्मियों में हर दिन या बहुत बार ऑयलिंग करना जरूरी नहीं. हफ्ते में 1 या 2 बार तेल लगाना काफी है. ज्यादा बार तेल लगाने से स्कैल्प पर गंदगी जम सकती है और स्कैप्ल ऑयली हो सकता है. ध्यान रहे कि गंदे बालों में तेल न लगाएं, तेल लगाकर धूप में न जाएं और ऑयलिंग करने के तुरंत बाद हेयर वॉश न करें.

Related Articles

Back to top button