August 6, 2025 4:53 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

लड़कियों को फंसाते थे प्रेम जाल में, अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल… 7 आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में आए दिन लव जिहाद के कई मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पहले लड़कियों से दोस्ती की जाती है फिर उन्हें बहला फुसलाकर अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर शारीरिक शोषण करने के लिए उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. भोपाल, उज्जैन के ग्राम बिछड़ोद के बाद इंदौर में लव जिहाद करने वाले गिरोह का खुलासा हो चुका है. आज उज्जैन के नागदा में फिर लव जिहाद का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें सात युवकों ने पहले लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया है.

पूरा मामला नागदा के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र का है जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी ने बताया कि बीसीआई के खंडहर से चेकिंग के दौरान कुछ युवकों को पकड़कर जब उनकी तलाशी ली गई तो यह लोग कार्यवाही में मदद करने की बजाय भागने का प्रयास कर रहे थे. जब इनके मोबाइल और जेब से मिली पेन ड्राइव को देखा गया तो काफी सारी अश्लील फोटो और वीडियो दिखाई दी. चौंकाने वाली बात यह थी कि यह सभी फोटो वीडियो नागदा में रहने वाली बालिकाओं और युवतियों की थी. जब इन लोगों से कड़ी पूछताछ की गई तो इनके द्वारा की गई दरिंदगी भी सामने आ गई.

इन्वेस्टिगेशन टीम ने 6 को पकड़ा

बताया जाता है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने तुरंत एक इन्वेस्टिगेशन टीम बना दी थी. जिसने तुरंत इस घटना के आरोपी सुफियान, सोहेल, तोहिद, वीरू, अरुण और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इनका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है. एसपी प्रदीप शर्मा ने इस इन्वेस्टिगेशन टीम को 10000 का इनाम देने की घोषणा की है.

पहले करते थे दोस्ती फिर बनाते थे वीडियो

इस पूरे मामले में पुलिस को पता चला है कि यह पिछले तीन सालों से युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. इस गिरोह के सदस्य पहले युवतियों से दोस्ती करते फिर मेल मुलाकात के बाद जब उनसे संबंध बनाते तो गिरोह के दूसरे सदस्य उनका अश्लील वीडियो बना लेते थे. यही कारण था कि जब यह युवतियां इन लोगों की बात मानने से इंकार करती तो इन वीडियो को युवतियों को ब्लैकमेल करते और फिर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे.

जुलूस निकाला डंडे से कर दी पिटाई

इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों का जुलूस निकाला और उनकी डंडे से पिटाई भी कर डाली. पुलिस को सूचना मिली है कि इस गिरोह के सभी लोग कम उम्र के ही हैं जिसमें से कोई ऑटो चलाता है तो कोई मोबाइल की दुकान पर काम करने के साथ ही अन्य छोटे-मोटे काम करता है. आरोपियों में एक नाबालिग भी है.

Related Articles

Back to top button