August 7, 2025 7:16 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
देश

कोरोना वायरस फिर मचाएगा तबाही? ‘बाबा वेंगा’ ने की डरा देने वाली भविष्यवाणी

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच, दशकों पहले की गई एक भविष्यवाणी लोगों के दिलों में डर पैदा कर रही है. यह भविष्यवाणी किसी और ने नहीं, बल्कि जापान की ‘बाबा वेंगा’ (Japan Baba Vanga) कही जाने वाली प्रसिद्ध मंगा कलाकार रियो तात्सुकी ने की (Ryo Tatsuki) थी. रियो ने भविष्यवाणी की थी कि 2030 में एक घातक वायरस फिर से तबाही मचाएगा.

चूंकि, जापानी बाबा वेंगा रियो तात्सुकी की पिछली कुछ भविष्यवाणियां सच हुई हैं, जैसे कि 2020 में कोरोना वायरस जैसी महामारी का आना, इसलिए वायरस को लेकर उनके द्वारा दशकों पहले की गई एक और भविष्यवाणी को लेकर लोगों में डर का माहौल है.

10 साल बाद फिर तबाही मचाएगा वायरस!

जापान की इस ‘बाबा वेंगा’ ने 1999 में ‘द फ्यूचर एज आई सी इट’ टाइटल से एक किताब लिखी थी, जिसमें उसके रात के बुरे सपनों से उपजी कुछ परेशान करने वाली भविष्यवाणियां थीं. अपनी किताब में महिला ने एक महामारी का जिक्र करते हुए उल्लेख किया कि 2020 में एक अज्ञात वायरस आएगा, जो अप्रैल में भारी तबाही मचाने के बाद धीमा पड़ जाएगा, और फिर 10 साल बाद फिर से दिखाई देगा.

तबाह कर देगा हेल्थ सिस्टम!

‘बाबा वेंगा’ की नई वायरल भविष्यवाणी कहती है कि यह वायरस और भी ज्यादा तबाही मचाने के साथ लौटेगा. रियो की किताब के अनुसार, वायरस पहले से कहीं अधिक भयंकर रूप से उभरेगा, और ज्यादा लोगों की जान लेगा. इसके साथ ही यह ग्लोबल हेल्थ सिस्टम को एक बार फिर तहस-नहस कर देगा.

ICMR ने क्या कहा?

इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल का कहना है कि कोविड के बढ़ते केसेस को लेकर फिल्हाल चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा, दक्षिण भारत से लिए गए सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट गंभीर नहीं हैं, और ये ओमिक्रॉन सब वेरिएंट है.

बाबा वेंगा की एक और डरा देने वाली भविष्यवाणी

बता दें कि जापानी बाबा वेंगा ने अपनी किताब में जापान और फिलीपींस के बीच एक विशाल पानी के नीचे की दरार की भी भविष्यवाणी की थी, जिसके परिणामस्वरूप जुलाई 2025 में एक भयावह सुनामी आएगी. क्योंकि, जापान में भूकंप का इतिहास रहा है, इसलिए लोग इस पूर्वानुमान को लेकर खासे चिंतित हैं.

हालांकि, जापान सरकार ने इस पूर्वानुमान के संबंध में कोई औपचारिक चेतावनी जारी नहीं की है, लेकिन आपदा प्रबंधन अधिकारी देश में 2011 की सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाओं के इतिहास के कारण हाई अलर्ट पर हैं.

Related Articles

Back to top button