August 5, 2025 6:43 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
महाराष्ट्र

फ्लैट, जमीन और बंगला… करोड़ों का मालिक मुंबई में क्यों बन गया चोर? लड़कियों के कपड़े पहन करता था चोरी

बात एक ऐसे चोर की है, जो करोड़ों का मालिक है. इस चोर के पास मुंबई जैसे शहर में फ्लैट, बिहार में अच्छा-खासा मकान और खेती की जमीन के अलावा काफी बैंक बैलेंस भी है, लेकिन ये दौलतमंद चोर चोरी की अपनी आदत से मजबूर था. ये चोर वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाता था कि लोगों को किसी तरह का शक न हो. वो पुलिस को चकमा देने के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर चोरी करने जाता था. चोरी के लिए और क्या-क्या तरीके अपनाता था ये मालदार चोर और कैसे पुलिस की पकड़ में आया… देखिए ये रिपोर्ट.

मुंबई के मालाड पुलिस ने एक ऐसे शातिर सहजादे चोर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस से बचने के लिए महिला का भेष बनाकर और CCTV कैमरे से बचने के लिए रेलवे ट्रैक का इस्तेमाल करता था. मालाड पुलिस ने सहजादे चोर के पास से सोना पिघलाने वाली मशीन, सोने-चांदी के 36 तोले गहने, महिलाओं के कपड़े सहित कैश जब्त किया है. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी चोर कई बंगले और फ्लैट का मालिक है. काफी लंबे समय से वह ऐसे चोरी को अंजाम देता था, लेकिन अब तक पकड़ा में नहीं आया. हालांकि उसने अब तक ऐसे दर्जनों चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मालाड पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद शहजादे चोर को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार का रहने वाला है, 57 लाख की प्रॉपर्टी जब्त

मालाड डिवीजन के ACP हेमंत सावंत के अनुसार, शातिर आरोपी रंजीत कुमार उपेंद्र उर्फ मुन्ना (44) बबुआगंज बिहार का रहने वाला है. मालाड मालवाणी इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए कभी महिला का ड्रेस पहनकर चोरी करता था तो कभी भिखारी के रूप मे रेलवे ट्रैक से चलकर चोरी करने जाता था. मालाड पुलिस के सीनियर अधिकारी विजय पंहाले के अनुसार, आरोपी के पास से करीब 57 लाख की प्रॉपर्टी जब्त की गई है, जिसमें 16 लाख कैश बैंक मे फ्रीज किया है और 41 लाख के गहने और सामान जब्त किया गया है. अब तक इस शातिर चोर के खिलाफ 8 मामले सामने आए हैं, जबकि पहले इसकी कहीं भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

कैसे पुलिस की पकड़ में आया ये शातिर चोर?

मालाड पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी तुषार सुखदेवे, संतोष सातवासे अमित गावंड, अविनाश जाधव हवलदार महेश डोईफोड़े की टीम ने रेलवे ट्रैक सहित अन्य लोकेशन के करीब 150 से ज्यादा CCTV कैमरे की जांच-पड़ताल के बाद यह खुलासा किया. पुलिस को ऐसे और कई संगीन खुलासे का अंदेशा है, क्योंकि आरोपी करीब 10 साल से ऐसे अनगिनत वारदात को अंजाम देते हुए बड़े चालाकी से बचता हुआ करोडों के फ्लैट, जमीन और बंगले का मालिक बना है.

CCTV तस्वीरों में जो शख्स चुपके-चुपके और बहुत चौकन्ना होकर आगे बढ़ता दिख रहा है, उसे देखकर किसी को भी ये भ्रम हो सकता था कि वो कोई महिला ही है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली. महिला का भेष बनाकर चोरी करने वाले इस शख्स को जब गिरफ्तार किया गया तो इस शातिर चोर के बारे में ऐसे खुलासे हुए कि उसे जानकर मुंबई पुलिस भी हैरान रह गई.

रात में महिलाओं के भेष में करता था चोरी

दरअसल, ये शख्स कोई साधारण चोर नहीं है. ये एक दौलतमंद चोर है, जिसके पास फ्लैट, मकान से लेकर खेती की जमीनें भी हैं और बैंक में जमा लाखों रुपये भी, लेकिन ये मुंबई में चोरी के वारदात को अंजाम दिया करता था. दिन में रेकी करता था और रात में महिला के भेष में चोरी. पुलिस से बचने के लिए ये चोर महिलाओं के कपड़े पहनकर जाता था और CCTV कैमरों से बचने के लिए रेलवे ट्रैक के रास्ते से जाता था. वारदात के समय ये चोर अपने चेहरे को दुपट्टे से ढंक लेता था, ताकि CCTV में उसका चेहरा न दिख सके.

Related Articles

Back to top button