August 3, 2025 11:06 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
विदेश

हर साल पाकिस्तान बना रहा इतने परमाणु हथियार, जापान से आई दुनिया को डराने वाली रिपोर्ट

पाकिस्तान हर साल करीब 4 परमाणु हथियार तैयार कर रहा है. यह खुलासा जापान की नागासाकी यूनिवर्सिटी एटोमिक सेंटर ने किया है. पाकिस्तान के पास 2025 में 170 परमाणु हथियार हो गए हैं. हालांकि, यह भारत से काफी कम है. भारत के पास 180 परमाणु हथियार है.

नागासाकी यूनिवर्सिटी का कहना है कि दुनिया के देशों में परमाणु हथियार बनाने की होड़ मची है. 2018 से 2025 तक सबसे ज्यादा चीन ने परमाणु हथियार तैयार किया है. चीन ने इस दौरान करीब 362 परमाणु हथियार बनाए हैं.

2018 में पाक के पास था 140 हथियार

नागासाकी यूनुवर्सिटी ने साल 2018 में जो रिपोर्ट जारी की थी. उस वक्त पाकिस्तान के पास कुल 140 परमाणु हथियार थे. पाकिस्तान ने इसके बाद गुपचुप तरीके से 30 परमाणु हथियार तैयार कर लिए. हालांकि, पाकिस्तान ने इसे आधिकारिक तौर पर कबूल नहीं किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में रूस के पास सबसे ज्यादा 4310 परमाणु हथियार हैं. इसके बाद अमेरिका के पास 3700, चीन के पास 600, भारत के पास 180, पाकिस्तान के पास 170, इजराइल के पास 90 और उत्तर कोरिया के पास 50 परमाणु हथियार हैं.

1978 में पाक ने शुरू की थी कवायद

पाकिस्तान ने 1978 में न्यूक्लियर संवर्धन की कवायद शुरू की थी. 1998 में पहली बार पाकिस्तान ने परमाणु हथियार बनाने का ऐलान किया था. पाकिस्तान ने बलूचिस्तान के गुफाओं में परमाणु हथियारों की टेस्टिंग की थी.

पाकिस्तान पर उत्तर कोरिया, ईरान और लीबिया जैसे देशों को भी परमाणु हथियार बनाने का फॉर्मूला बताने का गंभीर आरोप लगा था. हालांकि, पाकिस्तान ने खुले तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा.

दुनिया को डरने की जरूरत क्यों है?

पाकिस्तान के पास कोई भी परमाणु नीति नहीं है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान पहला परमाणु संपन्न देश है, जहां पर परमाणु हथियारों को सीधे तौर पर सेना और उससे जुड़े अफसर ही कंट्रोल करते हैं. पाकिस्तान में आर्मी चीफ के पास ही परमाणु कंट्रोल की चाबी है.

भारत से हालिया तनाव में पाकिस्तान की तरफ से परमाणु अटैक को लेकर खुलकर धमकी दी गई थी. इसके बाद भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु संस्था से इसे कंट्रोल करने के लिए कहा था. राजनाथ का कहना था कि पाकिस्तान के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित नही है. हम चाहते हैं कि इसे IAEA अपने नियंत्रण में ले.

पाकिस्तान का भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान के साथ भी टशन चलता रहता है. यह दोनों ही मुल्क एशिया में स्थित है.

इस दौरान भारत ने कितने हथियार बनाए?

नागासाकी यूनिवर्सिटी के मुताबिक साल 2018 के मई तक भारत के पास 130 परमाणु हथियार होने के अनुमान थे. अब यह बढ़कर 180 के पास पहुंच गया है. भारत के पास पाकिस्तान से 10 ज्यादा परमाणु हथियार है.

हालांकि, जब परमाणु हथियारों का परीक्षण किया गया था, तब भारत ने 5 और पाकिस्तान ने 6 हथियारों का परीक्षण किया था. वहीं रूस और अमेरिका के परमाणु हथियारों की संख्या में कमी आई है.

फ्रांस और ब्रिटेन के हथियार जस के तस बने हुए हैं. इजराइल और उत्तर कोरिया के हथियारों में भी कोई फर्क नहीं आया है.

Related Articles

Back to top button