August 4, 2025 10:42 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
पंजाब

Jail में बंद कैदियों ने CM Mann को लिखा पत्र, पढ़ें पूरा मामला

लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री जहां पंजाब के हर वर्ग को राहत देने की बात कर रहे हैं वहीं अब तो पश्चिमी हलके के उपचुनाव को लेकर राहतों के अंबार लगे हुए हैं। ऐसे में पंजाब के हर वर्ग को पंजाब सरकार से कुछ न कुछ तोहफे की उम्मीद है। फिर बात चाहे जेल की सलाखों के पीछे लंबी सजाएं काट रहे कैदियों की क्यों न हो। उन्हें भी वार्षिक मिलने वाली सजा में कटौती की राहत न मिलना खटक रही है। जिसके चलते कुछ खेती बाड़ी करने वाले कैदियों ने नाभा की ओपन जेल से पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम एक खुला पत्र लिखकर सरकार के कैदियों के प्रति राहत को याद दिलाया है।

PunjabKesari

नाभा जेल से प्रतिनिधि को एक पत्र की कापी सांझा हुई है, जिसमें कैदियों ने अपनी सजा पूरी होने या फिर लंबी सजा भुगत रहे कैदियों ने माफी की गुजारिश की है। पत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखा गया है कि 08-07-91 की पालिसी के अनुसार उन्हें समय से पहले रिहाई का प्रावधान है और कुल 4 वर्ष की माफी का भी प्रवाधान है। लेकिन अभी उन्हें 3 वर्ष की सजा में कमी के रूप में माफी नहीं मिल पाई है। पत्र में कैदियों ने याद दिलाया है कि पहली सरकारों के समय यह माफी मिलती रही है। लेकिन मौजूदा भगवंत मान सरकार के 3 वर्ष निकलने के बाद भी राहत की कोई घोषणा नहीं की गई है।

ऐसे में उम्मीद की टकटकी लगाए बैठे कैदियों को कोई राहत मिलती न देखकर अब उन्होंने खुला पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखा है। नाभा जेल के बंदियों ने एक सुर में मांग की है कि उनके साथ सौतेला व्यवहार क्यों? जबकि पंजाब में आप सरकार हर किसी को राहत देने की बात करती हैं।

Related Articles

Back to top button