August 6, 2025 2:12 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
दिल्ली/NCR

लड़के ने प्यार में ठुकराया, लड़की ने लिया ऐसा बदला कि 12 राज्यों के पुलिस विभाग में मच गया हड़कंप

दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों और गुजरात के अहमदाबाद शहर के विभिन्न इलाकों में हाल ही में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले ई-मेल की शिकायतें मिली थीं. अब इस मामले में अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को एक युवती को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई युवती का नाम रैनी जोशीलडा है. आरोपी युवती चेन्नई की रहने वाली है. वहीं से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

युवती चेन्नई की मल्टीनेशनल टेक कंपनी में काम करती थी. युवतीू ने धमकी भरे ई-मेल भेजकर 12 राज्यों की पुलिस विभागों में हड़कंप और अफरा-तफरी मचा दी थी. दरअसल, युवती ने 12 राज्यों में बम ब्लास्ट के धमकी भरे ई-मेल भेज दिए थे. युवती ने ऐसा क्यों किया ये हम आपको बताएंगे तो आप अपना माथा पीट लेंगे.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवती रैनी जोशीलडा के प्रेमी ने उसको नहीं अपनाया और दूसरी युवती से विवाह कर लिया. इसके बाद रैनी जोशीलडा ने गुस्से, कुंठा और बदले की भावना से ऐसा काम किया. आरोपी ने गुजरात के अलावा भारत के 11 अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, बिहार, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी इसी तरह की धमकियां भेजीं.

क्राइम ब्रांच ने क्या बतया?

क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी रैनी साल 2022 से चेन्नई में आईटी कंपनी डेलोइट में सीनीयर कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही थी. वो इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, एआई और मशीन लर्निंग कोर्स कर चुकी है. पूछताछ में युवती ने बताया कि वो एक युवक से एकतरफा प्यार करती थी. युवक ने इसी साल फरवरी में अन्य युवती से शादी रचा ली. इससे वो नाराज और कुंठित हो गई.

इसके बाद उसने युवक के नाम से फर्जी मेल आईडी बनाई. फर्जी नाम, नंबर से अकाउंट बनाया. फिर बम ब्लास्ट के धमकी भरे इ-मेल भेजे. उसने ई-मेल भेजने के लिए वीपीएन, वर्चुअल नंबर और डार्क वेब का इस्तेमाल किया, ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके, लेकिन आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम से उसे गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button