August 6, 2025 11:26 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
उत्तरप्रदेश

सुहागरात मनाई, फिर प्यार से बोली- आप सो जाइए… जैसे ही दूल्हे की आंख लगी, दुल्हन कर गई कांड

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दुल्हनिया अपने दूल्हे संग ससुराल पहुंची. धूमधाम से उसका स्वागत किया गया. सभी रस्मों के बाद बारी आई सुहागरात की. लेकिन सुहागरात पर दुल्हन ऐसा कांड कर गई कि पुलिस अब उसे तलाश रही है. दरअसल, दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे से कहा- आप सो जाइए. जैसे ही दूल्हे की आंख लगी, दुल्हन सारा कैश और गहने लेकर वहां से भाग गई.

सुबह जब दूल्हे की नींद खुली तो वह चीखने-चिल्लाने लगा. दूल्हे के मां-पिता समेत सभी परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो घटना जानकर हैरान रह गए. मामला कस्बा सादाबाद का है. शादी के बाद सुहागरात की अगले दिन ही दुल्हन ससुराल से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गई.

ससुरालीजन फरार दुल्हन और शादी करने वाले एजेंट की तलाश जुटे हैं. इधर इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, कस्बा सादाबाद निवासी एक युवक का रिश्ता एक एजेंट द्वारा झारखंड की युवती से तय कराया गया. दोनों पक्षों की रजामंदी से विवाह का मुहूर्त भी तय हो गया. यह भी तय हुआ की लड़की पक्ष के लोग सादाबाद में ही आकर शादी करेंगे.

24 जून को कर गई कांड

तय कार्यक्रम के अनुसार कस्बा के एक मैरिज होम में 23 जून को शादी सकुशल संपन्न हो गई. दुल्हन विदा होकर ससुराल पहुंच गई. मगर सुहागरात के बाद 24 जून की तड़के दुल्हन फरार हो गई. सुबह जब घर के अन्य परिजन जागे तो दुल्हन को घर में न देखकर हक्के बक्के रह गए. उन्होंने उसे तलाश भी किया मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा.

दुल्हन और एजेंट की तलाश

चर्चा है कि दुल्हन अपने साथ लगभग दो लाख रुपये भी ले गई है. लोकलाज के चलते पीड़ित परिजनों ने पुलिस को भी सूचना नहीं दी है. फिलहाल ससुरालीजन अपने स्तर से .दुल्हन की तलाश में कर रहे हैं. इसके अलावा उस एजेंट को भी खोजने में लगे हैं जिसने युवक की शादी कराई थी.

Related Articles

Back to top button