August 4, 2025 9:43 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
धार्मिक

आषाढ़ माह के आखिरी प्रदोष व्रत पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी!

जुलाई के शुरू होते ही शिव भक्तों की खुशियां भी बढ़ गई हैं. इसकी वजह है सावन. इस बार महादेव का प्रिय माह सावन 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है. यह पूरा महीना महाकाल को प्रसन्न और उनकी कृपा पाने का सबसे बड़ा अवसर होता है. हालांकि, सावन से पहले भी भोलेनाथ को प्रसन्न करने का एक और अवसर मिल रहा है. आषाढ़ माह का आखिरी प्रदोष व्रत 8 जुलाई को रखा जाएगा, जो कि देवों के देव महादेव को समर्पित है. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव की पूजा और उपवास करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत पर भोलेनाथ को कैसे प्रसन्न करें.

जुलाई में भौम प्रदोष व्रत 2025

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 7 जुलाई को रात 11:10 मिनट पर शुरू होने जा रही है. वहीं, इस तिथि का समापन 9 जुलाई को तड़के रात 12:38 मिनट पर होगा. ऐसे में आषाढ़ माह का आखिरी प्रदोष व्रत 8 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन मंगलवार है, इसलिए इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा. प्रदोष व्रत की पूजा का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा –

प्रदोष व्रत पूजा का समय – 8 जुलाई कोशाम 7:23 मिनट से रात 9:24 मिनट तक.

भोलेनाथ को कैसे प्रसन्न करें?

सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.

फिर मंदिर की सफाई करें और घर में गंगाजल का छिड़काव करें.

एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भोलेनाथ और माता पार्वती की मूर्ति स्थापित करें.

अब भगवान शिव का कच्चे दूध, गंगाजल, और जल से अभिषेक करें.

शिवजी की पूजा में बेलपत्र, धतूरा और भांग आदि चढ़ाएं.

फिर भोलेनाथ को फल, हलवा या फिर चावल की खीर का भोग लगाएं.

इसके बाद माता पार्वती को 16 शृंगार का सामान अर्पित करें.

अंत में घी का दीपक जलाएं और शिव-पार्वती की आरती करें.

इसके बाद सभी लोगों में पूजा का प्रसाद बांटें.

भोलेनाथ को प्रसन्न करने का मंत्र

प्रदोष व्रत पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ नमः शिवाय‘ मंत्र का जाप करना सबसे असरदार माने जाते हैं. इसके अलावा, प्रदोष व्रत के दौरान महामृत्युंजय मंत्र और रुद्र गायत्री मंत्र का जाप भी फलदायी होता है.

Related Articles

Back to top button