August 7, 2025 2:52 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
गुजरात

वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा… नदी में समा गई कई गाड़ियां, 2 की मौत

गुजरात में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल पादरा में टूट गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि इस घटना में कितने लोग नदी में गिरे. इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि दो ट्रक, कार, दोपहिया वाहन समेत कई वाहन नदी में समा गए.

पुल पर एक ट्रक बीचोंबीच लटका हुआ है. नदी का तल बड़ा होने की वजह से अंदर कितने वाहन थे. इसकी सही संख्या का पता नहीं चल पाया है. नदी में फंसे वाहनों और लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अग्निशमन विभाग की एक टीम भी मौके पर पहुंची है. गोताखोरों की मदद से नदी में गिरे लोगों की तलाश की जा रही है. पादरा के पुलिस निरीक्षक विजय चरण ने बताया कि सुबह करीब 7.30 बजे महिसागर नदी पर बने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से करीब चार वाहन नदी में गिर गए. दो ट्रक और दो वैन समेत कई वाहन नदी में गिर गए. हमने अब तक चार लोगों को बचा लिया है.

 

43 साल पुराना था गंभीरा पुल

जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सौराष्ट्र से आने वाले बड़े वाहन टोल टैक्स से बचने के लिए इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, वडोदरा कलेक्टर के अनुसार, यातायात के लिए फिलहाल कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराया गया है. महिसागर नदी पर बना यह पुल 43 साल पहले बना था. गंभीरा पुल, जिसे सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है. इसे मरम्मत की ज़रूरत थी, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं हुई. पुल के बगल में एक नया पुल बनाने की योजना बनाई गई है.

लंबे समय से हिल रहा था पुल

नए पुल को मंज़ूरी मिलने के बावजूद इसका काम शुरू नहीं हुआ है. मानसून शुरू होने से पहले भी कोई सतर्कता नहीं दिखाई गई. पुल जर्जर होने के बावजूद इसे यातायात के लिए बंद नहीं किया गया. आरोप है कि पुल लंबे समय से हिल रहा था और लगातार इसकी शिकायत की जा रही थी. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया और वक्त रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई.

Related Articles

Back to top button