August 3, 2025 10:55 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
धार्मिक

अगर सिरहाने रखते हैं ये चीजें, तो आज ही बदल दें अपनी आदतें…इन आदतों से हो जायेंगे बर्बाद!

Vastu tips: हमारे जीवन में कुछ चीजें बहुत ही जरूरी होती है उन्हीं में से एक है नींद, अगर इंसान की नींद पूरी ना हो तो उसका पूरा दिन अच्छा नहीं जाता यानी उसके जीवन पर नींद का गहरा प्रभाव होता है. वास्तु के अनुसार भी सोते वक्त के कुछ नियम बताए गए हैं जिसे पालन करने से हमारे जीवन में सकारात्मकता आती है. इस तरह कुछ वास्तु दोष भी बताए गए हैं जिन्हें अगर हम सोते समय नजर अंदाज कर देते हैं तो वह हमारे जीवन में नकारात्मकता का कारण बन सकते हैं.

कई लोगों की आदत होती है कि वह अपने बिस्तर के आसपास कई चीजों को जमा करके सोते हैं. वास्तु के अनुसार यह वास्तु दोष का कारण हो सकता है. कुछ चीज ऐसी हैं जो हमें अपने सिराहने या पलंग के आसपास नहीं रखनी चाहिए, इससे हमारी सकारात्मकता पर तो असर पड़ता ही है साथ ही नींद ना आने की समस्या भी हो जाती है. वास्तु के अनुसार किन चीजों को सिरहाने रखने के लिए अशुभ बताया गया है जान लेते हैं.

जूते चप्पल

पहली चीज हमें अपने बिस्तर के आसपास कभी भी अपने जूते चप्पल, गंदे मोजे नहीं रखना चाहिए. इससे नेगेटिव एनर्जी का प्रवाह होता है.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

हमें अपने सिरहाने पर इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे मोबाइल लैपटॉप, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखने से बचना चाहिए. वैज्ञानिक तौर पर तो यह रखना हानिकारक होता ही है लेकिन वास्तु भी इसे बड़ा दोष मानता है.

दवाइयां

आपको कभी भी अपने बिस्तर के सिरहाने या आसपास दवाइयां रखकर नहीं सोना चाहिए. वास्तु के अनुसार यह नकारात्मकता को बढ़ाता है और आपकी बीमारियों में बढ़ोतरी करता है.

आईना

वास्तु के अनुसार आपके बिस्तर के सिराहने पर आईना नहीं होना चाहिए. माना जाता है कि इससे आपका औरा प्रभावित होता है और नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. साथ ही वास्तु मानता है कि हमारे बिस्तर का प्रतिबिंब शयन कक्ष के किसी भी आईने में नहीं नजर आना चाहिए.

सोना चांदी या धातु

अपने बिस्तर के आसपास सोने, चांदी या फिर किसी भी धातु के आभूषण या वस्तुएं रखकर नहीं सोना चाहिए. माना जाता है कि यह हमारे ग्रहों को अत्यधिक प्रभावित करते हैं.

पैसे या पर्स

वास्तु के अनुसार आपको अपने पैसे या पर्स भी बिस्तर पर या बिस्तर के आसपास रखकर नहीं सोना चाहिए. इसे लक्ष्मी जी का अपमान माना जाता है. इससे आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

गंदे और पुराने कपड़े

बिस्तर पर या बिस्तर के आसपास गंदे और पुराने कपड़ों का ढेर नहीं होना चाहिए. यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और आपके जीवन की परेशानियों और उलझनों को बढ़ाता है.

पानी

ऐसा माना जाता है कि पानी को भी सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए. पानी चंद्रमा का कारक होता है ऐसा करने से आपका चंद्रमा खराब होता है. वास्तु के अनुसार रात में बुरी शक्तियों का वास भी इस पानी के अंदर हो सकता है.

Related Articles

Back to top button