August 3, 2025 10:54 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मनोरंजन

उदयपुर फाइल्स पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इंकार, दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- पहले कपिल सिब्बल को दिखाएं फिल्म

उदयपुर फाइल्स फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है. अदालत ने कहा कि संबंधित अदालत के समक्ष फिल्म के मामले को दोबारा ओपन करने के लिए मेंशन करें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिल्म को रिलीज होने दें.

फिल्म उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है. वकील ने कहा कि फिल्म शुक्रवार (11 जुलाई) को रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर 4 जुलाई को रिलीज हुआ था. वे केवल अभियोजन पक्ष का पक्ष दिखा रहे हैं. जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कहा कि संबंधित अदालत के समक्ष फिल्म के मामले को दोबारा से ओपन करने के लिए मेंशन करें. इसे रिलीज होने दें.

दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई

उदयपुर फाइल्स के सर्टिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की ओर से ASG चेतन शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि फिल्म से विवादित सीनों को हटा दिया गया है.

कोर्ट ने फिल्म के प्रोड्यूसर को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल को फिल्म दिखाएं, जो कल इस पर कोर्ट में अपनी प्रतिक्रिया देंगे कि फिल्म से विवादित सीन हटे या नहीं.

आपको बता दें कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने जून 2022 में कन्हैया लाल की हत्या को दर्शाने वाली फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है. जमीयत का दावा है कि नूपुर शर्मा के बयान 11 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म में मौजूद हैं और इससे सांप्रदायिक विद्वेष पैदा हो सकता है. कन्हैया लाल की मोहम्मद रियाज अटारी और गौस मोहम्मद ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी.

फिल्म के डायरेक्टर ने क्या कहा?

फिल्म के डायरेक्टर भारत एस श्रीनेत ने कहा कि एक सीक्वेंस पैगम्बर मोहम्मद के ऊपर है लेकिन उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर 130 कट्स लगाए हैं और दो महीने का समय लेने के बाद इसे A सर्टिफ़िकेट के साथ पास किया है. कन्हैयालाल साहु की हत्या क्यों और कैसे हुई. इस तरह के लोगों की क्या मानसिकता होती है ये पूरे देश को जानना ही चाहिए. जिन्हें आपत्ति है वो एक बार इस फिल्म को जरूर देखें. उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button