August 4, 2025 1:03 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

ला लीगा में छाए मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, प्रबंधकों को पसंद आया उनका अंदाज… साझेदारी के लिए रखे कई प्रस्ताव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15-19 जुलाई तक स्पैन की यात्रा पर हैं. उन्होंने स्पैन की राजधानी मैड्रिड में 16 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध ला लीगा मुख्यालय का भ्रमण किया. इस दौरे के बीच वे पूरे ला लीगा में छा गए. ला लीगा के प्रबंधकों को उनका अंदाज बेहद पसंद आया. ला लीगा के बिजनेस प्रबंध निदेशक जॉर्ज डे ला वेगा ने उनका जबरदस्त स्वागत किया.

दोनों के बीच फुटबॉल और अन्य मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई. इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने वेगा को मध्यप्रदेश की खूबियों और यहां हो रही खेल गतिविधियों की जानकारी दी. इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान यहां तक कहा कि ला लीगा की विशेषज्ञता मध्यप्रदेश तक भी पहुंचनी चाहिए. इस दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि ला लीगा के मैचों के दौरान मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग की जाए.

गौरतलब है कि, सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के बाद ला लीगा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात की प्रशंसा की गई. सोशल मीडिया पर लिखा गया, ‘ला लीगा ने भारत के राज्य मध्यप्रदेश (भारत) के मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव और उनके प्रतिनिधिमंडल के एक संस्थागत दौरे का स्वागत किया. ला लीगा के बिजनेस प्रबंध निदेशक जॉर्ज डे ला वेगा के साथ उन्होंने फुटबॉल के विकास को समर्थन देने के लिए तालमेल की संभावनाओं पर चर्चा की.’

सीएम यादव ने रखे कई प्रस्ताव

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ला लीगा के सामने यह भी प्रस्ताव रखा कि मध्यप्रदेश में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और स्पेनिश कोचिंग आधारित यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जा सकते हैं. ला लीगा के साथ यह साझेदारी केवल खेलों तक सीमित नहीं रहेगी. बल्कि, यह प्रदेश में रोजगार सृजन, सामाजिक भागीदारी, अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग और सांस्कृतिक पर्यटन को भी नई दिशा देगी.

सीएम डॉ. यादव ने यह सुझाव भी दिया कि ला लीगा मैचों के दौरान मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, वन्यजीव, विरासत स्थलों और पर्यटन स्थलों की ब्रांडिग की जाए. इससे न केवल पर्यटन पर असर होगा, बल्कि स्पोर्ट्स टूरिज्म, फिटनेस जैसी चीजों को भी बढ़ावा मिलेगा.

क्या है ला लीगा?

ला लीगा स्पेन की प्रमुख पेशेवर फुटबॉल लीग है. इसके मैचों का पूरी दुनिया इंतजार करती है. इससे साझेदारी के बाद मध्यप्रदेश में स्पोर्ट्स और टूरिज्म को मजबूती मिलेगी. क्योंकि, ला लीगा विश्वभर के युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ टेक्नीकल सपोर्ट भी करता है. भारत में भी ला लीगा का रोमांच चरम पर होता है. भारत में भी ला लीगा के मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या करोड़ों में है.

Related Articles

Back to top button