August 5, 2025 9:32 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

CM मोहन यादव ने ‘फीरा दे बार्सिलोना’ मेले में देखा स्पेन के स्मार्ट सिटी का मॉडल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन प्रवास के तीसरे दिन बार्सिलोना स्थित फीरा दे बार्सिलोना मोंटजुइक मेला परिसर का दौरा किया. यह मेला यूरोप के प्रमुख प्रदर्शनी और व्यापार मेलों में से एक है. साल 1932 में स्थापित यह केंद्र बार्सिलोना के ऐतिहासिक मोंटजुइक क्षेत्र में स्थित है, जो सांस्कृतिक और स्थापत्य कला के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

मुख्यमंत्री के इस दौरे का मुख्य मकसद स्पेन के स्मार्ट नगर मॉडल, एनवायरमेंटल मैनेजमेंट, अर्बन मोबिलिटी और इनोवेशन सिस्टम का डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन करना था, जिससे मध्यप्रदेश में भी इन क्षेत्रों में विकास को गति दी जा सके.

मध्यप्रदेश के अधिकारियों की टीम रही मौजूद

फीरा दे बार्सिलोना जैसे संस्थानों के सहयोग से मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के निवेश सम्मेलनों तथा स्थायी प्रदर्शनी केंद्र की स्थापना की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. मेला भ्रमण के दौरान मेले के प्रतिनिधि और मध्यप्रदेश के अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही.

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित

फीरा दे बार्सिलोना परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और हर साल 150 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करता है, जिनमें इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी, इनोवेशन. टूरिज्म और अर्बन डेवलपमेंट जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं.

वैश्विक आयोजनों का सफल संचालन

लगभग एक लाख 65 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला यह प्रदर्शनी परिसर स्मार्ट सिटी एग्जिविशन वर्ल्ड कन्वेंशन, वर्ल्ड कन्वेंशन ऑन मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन, फूड एंड ड्रिंक ट्रेड फेयर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सॉल्यूशन वर्ल्ड कन्वेंशन जैसे वैश्विक आयोजनों का सफल संचालन करता है.

Related Articles

Back to top button