August 4, 2025 10:40 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
उत्तरप्रदेश

मेरठ में कांवड़ियों पर सीएम योगी ने बरसाए फूल, बोले- कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, शिवभक्तों से भी की एक अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ पहुंचकर में कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया, और उनपर पर पुष्प वर्षा की. सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि, कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों और हुड़दंग मचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश में लगे हुए हैं.

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले समस्त शिवभक्तों का मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं. श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का सम्मान करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी सुविधाओं के लिए व्यापक और मजबूत इंतजाम किए हैं. यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, न तो सुरक्षा के लिहाज से और न ही यातायात की दृष्टि से.

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश

सीएम योगी ने आगे कहा कि इसके साथ ही अनेक धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने रास्ते में विभिन्न स्थलों पर पंडाल स्थलों की व्यवस्था की है, जिससे हमारे शिवभक्तों को स्वागत और सहयोग दोनों मिल सके.यह उनकी श्रद्धा को सम्मान देने का प्रयास है. हमें यह समझना होगा कि जहां आस्था, उल्लास और भक्ति का माहौल होता है, वहां कुछ असामाजिक तत्व उसे बाधित करने का प्रयास भी करते हैं.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आजकल ऐसे ही कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की साजिश में लगे हुए हैं. इसलिए हर कांवड़ संघ की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे सतर्क रहें और ऐसे किसी भी व्यक्ति या गतिविधि पर नजर रखें, जो इस शिव की यात्रा को अपमानित करने की मंशा से कार्य कर रहे हों. उपद्रवी के बेस में छिपे हुए हैं, अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग और मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग का हवाई निरीक्षण किया.

Related Articles

Back to top button