August 4, 2025 10:54 am
ब्रेकिंग
बंगाली भाषा पर मचा है सियासी बवाल… CM ममता ने किशोर कुमार के बहाने दिखाया आइना सोनिया गांधी का त्याग बताते-बताते क्या सिद्धारमैया पर निशाना साध गए डीके शिवकुमार? झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स...
पंजाब

पंजाब में भीख मांगने वाली महिला सहित 6 बच्चे गिरफ्तार, की जा रही कार्रवाई

अमृतसर: गुरु की नगरी को भिखारी मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से चलाए गए अभियान के तहत जहां महानगर के मुख्य चौंक-चौराहों पर भीख मांगने वाले बच्चों और महिलाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं इस कड़ी में और आगे बढ़ते हुए डी.सी.पी.ओ. दफ्तर की टीम ने श्री हरिमंदिर साहिब के आस-पास रेड करके एक महिला को भीख मांगने वाले 6 बच्चों सहित गिरफ्तार किया है।

इन बच्चों को प्रशासन की तरफ से पिंगलवाड़ा में भेज दिया गया है, जबकि उसकी मां उर्फ सरगना को दूसरे सैंटर में भेजा गया है। इन सभी के दस्तावेज चैक करने के बाद भी बच्चों के डी.एन.ए. टैस्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जिला बाल सुरक्षा अफसर तरनजीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से महानगर में भीख मांगने वाले और भीख मंगवाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले भी गोल्डन गेट के पास एक भिखारी सरगना को कुछ बच्चों के साथ उठाया गया था फिलहाल मामले की जांच जारी है।

गौर है कि इससे पहले भी 4 जुलाई के दिन जिला प्रशासन की तरफ से स्थानीय रंजीत एवेन्यू के इलाके में निर्मला नामक एक महिला को गिरफ्तार किया गया था, जो जबरन बच्चों से भीख मंगवा रही थी प्रशासन की तरफ से उक्त महिला के खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज कर्रवाई जा चुकी है, जो पंजाब की पहली एफ.आई.आर. थी डिप्टी कमिश्नर अमृतसर साक्षी साहनी की तरफ से सभी विभागों को कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button