August 4, 2025 4:24 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली/NCR

बारिश के बाद दिल्ली की सड़कों पर तैरते दिखे लोग-नाव भी चलाई, पूर्व सीएम आतिशी ने शेयर किए वीडियो

महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हो रही है. जिसकी वजह से आम लोगों को दोहरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां उन्हें वॉटर लॉगिंग से जूझना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ सड़क पर ट्रैफिक जाम से भी उन्हें परेशानी हो रही है. वर्किंग डे होने के कारण नौकरी पेशा लोगों को और सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर की एक सड़क, जो स्विमिंग पुल बन गई थी उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा.

दिल्ली में इतने सारे स्विमिंग पुल के लिए धन्यवाद

आतिशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को दिल्ली में इतने सारे स्विमिंग पुल बनाने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो साझा किया जिसमें एक व्यक्ति वेस्ट विनोद नगर की एक रोड़ को स्विमिंग पूल बताकर तैर रहा है.

ट्रैफिक पुलिस खुलवा रही है जाम

दिल्ली में बारिश की वजह से MB रोड समेत कई जगह जाम लग गया है. हालांकि कई जगह ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रैफिक जाम को खुलवाने में सड़क पर तैनात दिखे. लेकिन वॉटर लॉगिंग के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. जिसे खुलवाने में काफी समय लग रहा है.

दरअसल कुछ दिन पहले दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह मिंटो ब्रिज के अंडरपास से गुजरते ट्रैफिक को भी दिखा रहे थे. वीडियो में वह दिखाने का प्रयास कर रहे थे कि इस बार अंडर पास जलमग्न नहीं हुआ है बल्कि यहां आराम से यातायात का आवागमन है. उन्होंने कहा था कि दिल्ली बदल रही है.

Related Articles

Back to top button