August 4, 2025 1:15 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़

बीजापुर में 25 नक्सलियों का सरेंडर, 1 करोड़ 15 लाख का था इनाम, हरेली में चुनी शांति की राह

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सली दंपति सहित कुल 25 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. 25 लाख के इनामी SZCM के साथ कुल 1 करोड़ 15 लाख के इनामी 25 नक्सलियों ने सरेंडर किया.

नक्सलियों के बड़े विंग का सरेंडर : एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में SZCM-01, DVCM-02, कंपनी PPCM-02, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य 03,ACM-08 एरिया कमेटी पार्टी सदस्य -02,LOS सदस्य-04,जनताना सरकार अध्यक्ष -01,मिलिशिया कंपनी सदस्य-01 एवं जनताना सरकार उपाध्यक्ष-01 शामिल हैं. सभी आत्मसमर्पण करने वाले 25 नक्सली फायरिंग,आईडी ब्लास्ट,आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं.

25 लाख के इनामी रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश और उसकी पत्नी रामे कलमू उर्फ संतूला उर्फ प्रमिला इनामी 8 लाख ने सरेंडर किया है. इसके साथ ही 8 लाख का इनामी सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा और गंगालूर एरिया कंपनी का प्लाटून कमांडर बबलू ने भी सरेंडर किया है.आत्मसमर्पण करने वालों में SZCM-01, DVCM-02, कंपनी PPCM-02, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य -03, ACM-8, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-02 कुल मिलाकर 25 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.जिनकी कुल इनामी राशि 1 करोड़ 15 लाख रुपए है.इनका मुख्य धारा में जुड़ने का मुख्य कारण एंटी नक्सल ऑपरेशन और जल जंगल जमीन को लेकर जो विचारधारा इन्होंने बना रखी थी,वो सरकार की पुनर्वास नीति को देखकर टूटा है. उन्हें नया जीवन जीने का मौका मिलता है.इसे देखते हुए सभी ने आत्मसमर्पण किया है-डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, एसपी

आत्मसमर्पित माओवादी के नाम एवं पद

01. रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश उर्फ विकेश

पद: ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य/ स्टेट जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) , इनाम – 25 लाख रुपये

02.सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा

पद: नेशनल पार्क एरिया कमेटी डीव्हीसीएम(नेशनल पार्क एरिया कमेटी छात्र संगठन अध्यक्ष), इनाम – 08 लाख

03.बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी

पद: पश्चिम बस्तर डीविजन डीव्हीसीएम (प्लाटून न0 12 कमाण्डर), इनाम -08 लाख

04.रामे कलमू उर्फ संतूला उर्फ प्रमिला

पद: कंपनी नंबर 08 पीपीसीएम (प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर), इनाम- 08 लाख

05. कोसी मड़कम पति हुंगा मड़कम

पद: बटालियन नंबर 01 पार्टी सदस्या, इनाम 08 लाख

06.रीना वंजाम

पद: माड़ डीविजन अन्तर्गत कंपनी नंबर 01 पार्टी सदस्या,इनाम-8 लाख

07. चम्पा कलमू उर्फ सपना

पद: भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्या (एसीएम)स इनाम- 5 लाख

08.हुंगा मडकम उर्फ मैनू

पद: बीजीएन डीविजन अन्तर्गत गुमसर एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम),इनाम- 05 लाख

09.लक्खे पोडियम उर्फ आषा

पद: बीजीएन डिविजन, इनाम- 05 लाख

10. पारो सिकोका उर्फ शांति

पद: बीजीएन डीविजन अन्तर्गत गुमसर एरिया कमेटी सदस्या (एसीएम), इनाम- 05 लाख

11. दुकारू लेकाम उर्फ डोरा

पद: उदंती एरिया कमेटी सदस्य(एसीएम), इनाम: 5 लाख

12. जोगी पोडियम पति दुकारू लेकाम

पद: उदंती एरिया कमेटी सदस्या (एसीएम, उदंती एलओएस सदस्या) इनाम- 05 लाख

13. अर्जुन कारम उर्फ राजेश

पद: पश्चिम बस्तर डीविजन अन्तर्गत एसीएम/पीपीसीएम, इनाम- 05 लाख

14.लक्ष्मी सोढी उर्फ सरिना

पद: प्लाटून नंबर 12 एसीएम/पीपीसीएम(प्लाटून नंबर 12 डिप्टी कमाण्डर), इनाम- 05 लाख

15. सुक्की माडवी उर्फ सनबती

पद: लाटून नंबर 12 पार्टी सदस्या (प्लाटून नंबर 12 डॉक्टर टीम सदस्या), इनाम- 02 लाख

16. बसंती हपका उर्फ चिन्नी

पद: मद्देड एरिया कमेटी पार्टी सदस्या(आवापल्ली एलओएस सदस्या), इनाम- 01 लाख

17. गुड्डू माडवी उर्फ नरेश

पद: पामेड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य(पामेड एलओएस सदस्य), इनाम- 01 लाख

18. लच्छूराम ओयाम उर्फ गट्टी

पद: पामेड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य(पामेड एलओएस सदस्य), इनाम- 01 लाख

19.मासे कारम उर्फ लक्ष्मी तेलम

पद: नेशनल पार्क एरिया कमेटी पार्टी सदस्या , इनाम- 01 लाख

20. भीमे ओयाम उर्फ सबिता पिता

पद: गढ़चिरोली डिविजन अन्तर्गत पार्टी सदस्या, इनाम- 01 लाख

21. दशरी पोटाम पिता सोनू पोटाम

पद: पश्चिम बस्तर डिविजन अन्तर्गत पार्टी सदस्या (सप्लाई टीम सदस्या), इनाम-01 लाख

22.सुखराम पोयाम उर्फ दब्बल

पद- बोडगा आरपीसी जीपीसी सचिव(जनताना सरकार अध्यक्ष),इनाम-01 लाख

23.मंगू हेमला उर्फ मुतो

पद: सावनार, कोरचोली आरपीसी मिलिशिया कंपनी सदस्य (प्लाटून बी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर),इनाम- 01 लाख

24.सुकलू डोडी उर्फ नंदा

पद: मण्डीमरका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य(बी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर ), वर्ष 2003 से सक्रिय

25.भीमा ताती उर्फ मुन्ना उर्फ कोसुम

पद: कोरसागुडा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 2001 से सक्रिय

पुनर्वास नीति और एंटी नक्सल ऑपरेशन का दबाव : एसपी के मुताबिक अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य, सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है. सुरक्षा बलों के ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादी संगठन से मोहभंग हुआ है.

एसपी के मुताबिक सरकार की महत्वपूर्ण योजना “नियद नेल्लानार” एवं पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर SZCM के साथ कुल 25 नक्सलियों ने सरेंडर किया. सभी सरेंडर नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये नकद राशि दी गई है.

2025 में अब तक 242 नक्सलियों का सरेंडर : बस्तर पुलिस के मुताबिक साल 2025 में अब तक कुल 242 माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. वहीं साल 2025 में अब तक कुल 300 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया एवं 127 माओवादियों को अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने मार गिराया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button