August 4, 2025 4:25 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को एडमिशन नहीं, ग्रामीणों का चक्काजाम

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सेमरा तिराहे पर आज कई स्कूली छात्राओं और उनके परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. छात्राओं और उनके परिजनों का आरोप है कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में हिंदी माध्यम के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. ये भी आरोप लगाया कि एडमिशन के लिए जाने पर प्राचार्य उनसे दुर्व्यवहार करते हैं.

स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल की मांग: दरअसल 20 दिन पहले 4 जुलाई को सेमरा भदौरा गांव के छात्र छात्राओं और उनके परिजनों ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा के सामने चक्का जाम और धरना प्रदर्शन कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश मीडियम कर दिया गया. जिसके बाद गांव में हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए दूसरे गांव या फिर गौरेला जाना पड़ता है.

हिंदी मीडियम स्कूल चालू करने की मांग है. हमें पढ़ाई के लिए गौरेला जाना पड़ता है. गांव के बहुत सारे बच्चे हैं जिन्हें इंग्लिश मीडियम की वजह से परेशानी हो रही है –इशिका पोर्ते, छात्रा

हिंदी मीडियम स्कूल को इंग्लिश मीडियम कर दिया,जिससे बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है. 4 जुलाई को हमारी मांगे पूरी होने की बात कही थी. अब पूरा महीना निकल गया लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं हुई -सुखमती बाई, परिजन

तीन साल पहले हमसे कहा गया था कि आत्मानंद हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूल दोनों चलेंगे. लेकिन धीरे धीरे अब हिंदी मीडियम स्कूल पूरी तरह से बंद कर दिए. बच्चों को दूर पढ़ने जाना पड़ता है. कई बच्चे पढ़ाई छोड़कर घर में बैठे हैं –दीपक सिंह, परिजन

2 घंटे तक ग्रामीणों का चक्काजाम: इस बात को लेकर ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे तक चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों के चक्काजाम के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन सेमरा तिराहे पहुंचा. ग्रामीणों से बात की गई. छात्रों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को अपनी परेशानी बताई. स्थानीय प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम हटाया. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा.

आत्मानंद स्कूल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम किया था. विधिवत कार्रवाई की जाएगी. हालात सामान्य हो गए है -ओम चन्देल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जीपीएम

एसडीएम ऋचा चन्द्राकर ने बताया कि सेमरा आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल के साथ ही हिंदी मीडियम स्कूल चलाने की मांग पहले ही प्रशासन को भेज दिया गया है. साथ में प्राचार्य का ट्रांसफर करने की मांग भी ग्रामीण कर रहे हैं. जिसके बारे में भी उच्च अधिकारियों को ग्रामीणों के मांग के बारे में बता दिया जाएगा. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button