August 3, 2025 11:33 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली/NCR

पहाड़ों पर जाने से पहले जान लीजिए मौसम, गोवा-राजस्थान में भारी बारिश; जानें दिल्ली सहित इन 20 राज्यों का हाल

देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 7 दिन तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. 25 से 30 जुलाई तक दिल्ली में बारिश का मौसम बना रहेगा. शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

25 जुलाई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 25 से 28 जुलाई के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में भी भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन क्षेत्रों में गरज, बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

दक्षिण भारत में मौसम का हाल

25 जुलाई को कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, 25 से 29 जुलाई तक केरल में भारी वर्षा की संभावना है. तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी 25-27 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

पश्चिम भारत में क्या है मौसम?

गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में 25 से 30 जुलाई तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. मराठवाड़ा में 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है, जबकि सौराष्ट्र और कच्छ में 26 से 29 जुलाई के बीच तेज बारिश हो सकती है.

उत्तर-पश्चिम भारत का हाल

27 और 28 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी वर्षा की संभावना है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में भी 25 से 30 जुलाई तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा में भी 27-28 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश

अगले 5 दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा सहित पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में गरज, बिजली और मध्यम वर्षा का दौर जारी रहेगा. 26 जुलाई को इन राज्यों में बहुत भारी वर्षा की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला बना रहेगा. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण जलभराव, भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा बना रहेगा.

Related Articles

Back to top button