August 5, 2025 8:40 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
सरगुजा संभाग

पहली बड़ी बारिश में पुलिया बहा,30 परिवारों का आवागमन बंद,भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी साढ़े 22 लाख की पुल,नगर पंचायत की लापरवाही उजागर

कोतबा:-नगर के वार्ड क्रमांक 01 में सतिघाट स्थित रपटा पूल पहली बड़ी बारिस में ढह गया। यह पुलिया वार्ड क्रमांक 01 का एक मात्र भालुखार टिपकडाँड़ सागरपाली पहुंच मार्ग हैं. जिसमें 30 परिवारों से अधिक लोग निवासरत है.आवागमन बंद हो जाने से यहां संचालित स्कूलों सहित स्वास्थ्य सुविधाओं व दैनिक दिनचर्या के वस्तुओं के लिये लोगों जहदोजद का सामना करना पड़ेगा।

गुरुवार दोपहर और रात को अनवरत बारिश में भैरवी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया जो आज सुबह पुल के ऊपर से तेजधार पानी बह रहा था। इस दौरान राहगीरों का आवागमन भी हो रहा था तभी अचानक सुबह करीब 7 बजे पुल का एक हिस्सा ढह गया। जिससे वार्ड 01 में आने जाने वालों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

विदित हो कि कांग्रेस के शासनकाल में नगर पंचायत कोतबा अंतर्गत अधोसंरचना मद से 22.38 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया गया था। जो कि वर्ष 2018 में पूर्ण कर लोकार्पण कर वार्ड वासियों को सुविधा उपलब्ध हुई थी।

विदित हो कि इस पुलिया के लिए वार्ड सहित नगरवासियों ने लम्बे अरसे तक लगातार मांग व इंतजार के बाद यह पुल का निर्माण कराया गया था। लेकिन वो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
बताया जा रहा है कि निर्माण के दौरान ढोल बैठने के बाद मिट्टी फिलिंग का कार्य में भारी कोताही बरती गई थी.जो प्रारंभिक समय से धसते जा रही थी. बीते बरसात में ही इस रपटा पुल में दरारें आ गई थी कुछ हिस्सा बह भी दिया था तब रिपेयरिंग कार्य भी नगर पंचायत द्वारा करवाया गया था। लेकिन बहाव से बने दरारों पर ध्यान नही दिया गया। और इस भारी बरसात के पानी में पुल के ढह जाने से आवागमन बाधित हो गया है। चार पहिया वाहन एम्बुलेंस वगैरह का पहुंचना अब खतरे में है। चार पहिया वाहन व पैदल भी बहते पानी के ऊपर से खतरा मोल ले कर पार हो रहे है। ये पूरा मोहल्ला कोतबा नगर के बाजार पर आश्रित है। राशन दवाई से लेकर हर जरूरत की समान व अन्य कामकाज के लिए कोतबा मुख्य बाजार आना होता है। खेती किसानी के सीजन में खाद-बीज परिवहन में भी यही एक पहुंच मार्ग है घटना को सामने देखने वाले चश्मदीद शिक्षक सूरज साहू ने बताया कि वे स्कूल जा रहे थे। भालुखार की ओर से एक बाइक वाला पुल के ऊपर से उसी हिस्से से पार हुवा पानी करीब घुटने से नीचे तक पुल के ऊपर से बह रहा था ठीक बाइक वाले को पार होता देख दूसरी दिशा से मैं जाने ही वाला था कि पुल अचानक से ढह गया।
इस दौरान वे बताते है कि मैं डर कर वापस लौट गया पानी का स्तर उतरने के बाद अब स्कूल जा रहा हु। इस पुल की जर्जर हालत देख कर लगता है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं
वही वार्ड क्रमांक 01 सतिघाट वार्ड के पार्षद परमानंद पैकरा ने बताया कि ये भालुखार सागरपाली का एकमात्र पहुंच मार्ग है। यहाँ पुल का निर्माण कांग्रेस के कार्यकाल में हुवा था । इसमें बालू गिट्टी की फिलिंग करने की जगह ठेकेदार ने भ्रष्टाचार कर मिट्टी की फिलिंग की गई जिसका खामियाजा हम वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है। मैं शाशन से मांग करता हु की यहाँ पुल का निर्माण करवाया जाए रपटा पुलिया इस जगह काम नही आएगा।

वर्शन:- टी.आर.यादव,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
नगर पंचायत कोतबा

अधित बरसात होने से नदी का जलस्तर बढ़ने से रपटा पुल ढह जाने की सूचना मिली हैं। वार्डवासियों के आवागमन बाधित न हो इसके लिए समुचित व्यवस्था तत्काल उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके लिए जलस्तर कम होते ही आवश्यक कार्य करवाए जायेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button