August 3, 2025 11:36 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में 24 से 48 घंटे होगी भारी बारिश; रेड के साथ कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 24 से 28 घंटे में भारी बारिश होने के आसार हैं. कुछ जिलों के लिए तो बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. लगभग सभी जिलों बादल बरसने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है.

जानिए आपका जिला कौन से रंग के अलर्ट में है

राजधानी में जमकर बारिश: शुक्रवार को राजधानी रायपुर में भी गुरुवार की रात से लगातार रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. अब तक रायपुर में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 24 से 48 घंटे का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और द्रोणिका के प्रभाव से पूरे प्रदेश में बारिश का सिस्टम बना है. इस सिस्टम के प्रभाव से शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश के आसार हैं.

जानिए अलग-अलग अलर्ट का क्या मतलब है?

  • येलो अलर्टः इसका मतलब है सतर्क रहें. यह चेतावनी आमतौर पर तभी दी जाती है जब मौसम में संभावित परिवर्तन की आशंका हो लेकिन जनजीवन को ज्यादा प्रभावित ना करे. किसी क्षेत्र या जिले में हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट होता है.
  • ऑरेंज अलर्टः यह येलो से थोड़ा ज्यादा अलर्ट रखने के लिए इस्तेमाल होता है. यानी स्थिति सामान्य नहीं है, मौसम गंभीर हो सकता है. भारी बारिश, बर्फबारी, तूफान या लू जैसी परिस्थितियों के लिए जारी किया जाता है. इसमें बाढ़, लैंड स्लाइड की घटनाएं हो सकती हैं.
  • रेड अलर्टः ये एक प्रकार से सबसे ज्यादा खतरनाक या आखिरी चेतावनी होती है. इसका मतलब अत्यधिक भारी बारिश, तूफान या बाढ़ जैसी स्थितियां क्षेत्र में बन सकती है. यह चेतावनी सीधे तौर पर जान-माल के नुकसान का भी संकेत है.

उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन बना हुआ है. जो 24 घंटे में उत्तर पश्चिम की ओर यानी झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा. उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है. साथ ही एक द्रोणिका भी बनी हुई है जो उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है– मौसम वैज्ञानिक, गायत्रीवाणी कांचीभोटला

शनिवार को कैसा रहेगा मौसम: शनिवार को दुर्ग संभाग के एक-दो जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही भारी वर्षा होने के आसार हैं. बस्तर संभाग के एक-दो जिलों में, बिलासपुर संभाग के एक दो जिलों में, रायपुर में शनिवार को बारिश होगी.

अब छत्तीसगढ़ में बारिश के आंकड़े पर नजर

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 500.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 783.4 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है. बेमेतरा जिले में सबसे कम 271.7 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है.

जिला औसत वर्षा (मि.मी.)
बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 783.4
जांजगीर-चांपा 716.2
रायगढ़ 633.5
सक्ती 620.6
सूरजपुर 613.6
बीजापुर 608.1
मोहला-मानपुर-अंबागढ़-चौकी 605.9
जशपुर 594.1
बस्तर 597.3
मुंगेली 587.8
कोरबा 557.9
कोरिया 559.0
बिलासपुर 555.3
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 541.6
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 523.0
बालोद 497.5
रायपुर 480.1
दंतेवाड़ा 467.8
सारंगढ़-बिलाईगढ़ 465.0
बलौदाबाजार 461.9
कांकेर 450.5
राजनांदगांव 423.0
महासमुंद 420.8
धमतरी 417.3
गरियाबंद 412.8
दुर्ग 404.9
नारायणपुर 397.7
कबीरधाम 389.1
सरगुजा 376.0
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 363.7
सुकमा 363.4
कोंडागांव 353.6
बेमेतरा जिले में सबसे कम 271.7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button