“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत महाकुल यादव समाज ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता की दिशा में उठाया गया अनुकरणीय कदम

जशपुरनगर। श्रावण मास के पावन अवसर पर महाकुल यादव समाज द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत गिरी गोवर्धन धाम, फरसाबहार तहसील, जशपुर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज में मातृसम्मान, श्रद्धा और चेतना को जागृत करना था।इस अभियान का नेतृत्व प्रदेश महाकुल यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर यादव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश यादव के आह्वान पर किया गया, जिनके मार्गदर्शन में सैकड़ों लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। समाज के लोगों ने अपनी माँ के नाम पर वृक्ष लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर महाकुल यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्यजन भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अशोक यादव, नरसिंह यादव , मुरली यादव , हिमसागर खुटिया,जयराम खुटिया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों का भी सराहनीय योगदान रहा।इस मौके पर
डीडीसी वेदप्रकाश भगत एवं मंडल अध्यक्ष मुक्तेश्वर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया।
*पर्यावरण और सामाजिक मूल्यों की प्रेरणा*
यह वृक्षारोपण अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैला रहा है, बल्कि समाज में माँ जैसे आदर्श प्रतीकों के प्रति सम्मान एवं भावनात्मक जुड़ाव को भी मजबूती दे रहा है।“एक पेड़ माँ के नाम” का यह भावपूर्ण संदेश आज एक जन-आंदोलन का रूप ले रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता का भी प्रतीक बन चुका है।