August 4, 2025 4:34 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बड़ा खुलासा, मुझ पर मोहन भागवत, मोदी, योगी समेत तमाम बड़े नेताओं का नाम लेने के लिए बनाया दबाव

भोपाल: भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, “मुझसे बहुत बड़े-बड़े लोगों के नाम जबरदस्ती बोलने के लिए कहा गया, जो मैंने नहीं लिए। उनके अनुसार मैंने काम नहीं किया इसलिए मुझे प्रताड़ित किया गया। उन नामों में विशेष तौर पर मोहन भागवत, राम माधव का नाम, पीएम मोदी, सीएम योगी समेत तमाम बड़े-बड़े नेताओं का नाम लेने के लिए कहा गया… मैंने उनकी बात को नहीं माना इसलिए मुझे प्रताड़ित किया गया।”

परमबीर सिंह बहुत निकृष्ट और अधम व्यक्ति

उन्होंने आगे कहा, “मैंने बार-बार यह कहा है कि परमबीर सिंह बहुत निकृष्ट और अदम व्यक्ति है क्योंकि उसने हर सीमा पार की है, हर कानून को तोड़ा है और कानून से बाहर जाकर मुझे प्रताड़नाएं दी हैं। अकेले परमबीर सिंह ने ही नहीं बल्कि मुझे सभी ATS अधिकारियों ने प्रताड़ित किया है… मुझे गैर कानूनी तौर पर 13 दिनों तक रखा और 11 दिनों की पुलिस हिरासत में रखा गया। इस प्रकार से मैं 24 दिनों की पुलिस कस्टडी में रही और ATS की प्रताड़नाएं झेलती रही।”

मुझे पुरुषों द्वारा प्रताड़ित किया गया: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

बता दें कि मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज भोपाल पहुंची। उनके बंगले में ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ स्वागत हुआ। साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह का नाम लेना भी खराब है। मुझे फंसाया गया, जांच के समय मुझे प्रताड़ित किया गया। मुझे पुरुषों द्वारा प्रताड़ित किया गया है, मुझे कई बड़े नाम लेने के लिए टॉर्चर किया गया पर मैने झूठ नहीं बोला।

आतंकवाद का रंग होता है, और धर्म भी होता है:  प्रज्ञा ठाकुर

Sadhvi Pragya Singh Thakur , प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि आतंकवाद का रंग होता है, और धर्म भी होता है, हरा रंग लेकर आतंकवाद फैलाते हैं। मुस्लिम आतंकवाद होता है, उसी को खुश करने के लिए हिंदू आतंकवाद शब्द बनाया गया । कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय को साधने के लिए हिंदू आतंकवाद जैसा शब्द गढ़ा । ये कांग्रेस का षड्यंत्र था…कांग्रेस को खुश करने के लिए यह सब किया गया । कांग्रेस इसी से खुश होती है । कांग्रेस आतंकवादियों के लिए रोती है और हिंदुओं को प्रताड़ित करती है। पहलगाम में जिस तरह से कपड़े उतार कर जांच करके मारा गया, उन्होंने हिंदुओं को चुन चुनकर मारा है।

प्रज्ञा सिंह ने कहा कि जिसने ये झूठा आरोप लगाया उन पर जांच और सजा दोनों होनी चाहिए। राजनीति में वापसी को लेकर कहा, कि हम राष्ट्रनीति करते हैं राजनीति नहीं। हिंदुओं को कांग्रेस ने हमेशा कुचला है, कांग्रेस ने विधर्मी मासिकता को स्थापित किया है।

Related Articles

Back to top button