असली बताकर नकली सोना थमा गए शातिर ठग, ठगी का शिकार हुआ इंडियन कॉफी हाउस का मैनेजर

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में इंडियन कॉफी हाउस के मैनेजर को सोना बेचने का झांसा देकर दो ठगों ने 5 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने असली सोना दिखाकर विश्वास जमाया और बाद में नकली चेन थमा दी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिया है।
असली बताकर नकली सोना थमा गए आरोपी
मैनेजर बाल मुरली कृष्णा पीवी ने पुलिस को बताया कि, 5 मई को रेस्टोरेंट में दो युवक आए। एक ने खुद को मनीष और दूसरे ने वेणु निवासी झांसी (उत्तर प्रदेश) बताया। उन्होंने दावा किया कि कोटा में पुराने मकान की खुदाई के दौरान सोने की जंजीर मिली है, जिसे पैसों की जरूरत के कारण बेचना चाहते हैं। युवकों ने भरोसा दिलाने के लिए सोने का एक टुकड़ा भी दिया। जांच में वह असली निकला। इस पर मुरली ने 5 लाख रुपए में सौदा तय कर 10 दिन में रकम का इंतजाम किया। 16 मई को चामुंडा माता चौराहे पर युवकों को 5 लाख रुपए देकर चेन ले ली।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अगले दिन जांच कराने पर चेन नकली निकली। इसके बाद मुरली ने दोनों युवकों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके मोबाइल फोन बंद मिले। मामला सामने आने के बाद शुक्रवार रात माधवनगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।