August 4, 2025 2:23 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
मध्यप्रदेश

डिलीवरी की तारीख बताओ, उठवा लेंगे… बयान से मचा बवाल तो बदले सीधी के सांसद के सुर, बोले- बनवा दूंगा सड़क

मध्य प्रदेश की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू ने पक्की सड़कों को लेकर सरकार से मांग की है. लीला साहू प्रेग्रेंट हैं और ऐसे में कच्ची सड़कों के चलते अस्पताल तक जाना उनके लिए मुश्किल हो रहा है. इसी के बाद अब महिला की मांग पर सांसद का रिएक्शन सामने आया है. सांसद ने कहा, डिलीवरी से पहले उठवा लेंगे. इसी के बाद जब उनके इस बयान पर बवाल मचा तो अब उनके सुर बदल गए हैं. उन्होंने कहा, सड़क बनवा देंगे.

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के एक गांव की 8 प्रेग्रेंट महिलाओं ने सोशल मीडिया पर एक बुनियादी जरूरत की मांग की. उन्होंने अस्पतालों तक पहुंचने के लिए सरकार से पक्की सड़क की मांग की. लीला साहू ने 7 और प्रेग्रेंट महिलाओं के साथ वीडियो बनाई है. इस वीडियो में उन्होंने सीधे परविहन मंत्री नितिन गडकरी को टैग किया है. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि लीला साहू ने पक्की सड़कों के लिए आवाज उठाई हो, इससे पहले भी साल 2023 में उन्होंने पक्की सड़कों के लिए आवाज उठाई थी, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं किया गया. इसी के बाद अब दोबारा अपनी प्रेग्रेंसी के दिनों में उन्होंने इस मुद्दे को उठाया है.

प्रेग्रेंट महिलाओं ने की रोड की डिमांड

यह वीडियो मध्य प्रदेश के खड्डी खुर्द गांव की महिलाओं ने बनाया है. गांव में पक्की सड़कें नहीं हैं और प्रेग्रेंसी के आखिरी दिनों में महिलाओं को अक्सर अस्पताल तक पहुंचने के लिए कीचड़ भरे, ऊबड़-खाबड़ कच्चे रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. लेकिन उनके इस विरोध के बाद भी तुरंत एक्शन नहीं लिया गया.

लीला साहू, जिनके सभी प्लेटफॉर्म पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्होंने साल 2023 में प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें कहा गया था कि आपने मध्य प्रदेश से सभी 29 सांसदों को जिताया. क्या अब हमें सड़क मिल सकती है?वो वीडियो वायरल होने के बाद सीधी के सीधी कलेक्टर और सांसद ने तुरंत कार्रवाई का वादा किया था. लेकिन एक साल बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. सड़क वहीं की वहीं है जहां थी. बिना निर्माण के, असुरक्षित, और विकास की नजरों से ओझल.

वायरल वीडियो पर सांसद का रिएक्शन आया सामने

हालांकि, एक बार दोबारा अब लीला साहू ने इस मांग को उठाया है. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी सांसद राजेश मिश्रा ने कहा, हर डिलीवरी की एक तारीख होती है. हम उसे उससे एक हफ्ता पहले ही उठवा लेंगे. उन्होंने आगे कहा, अगर वह चाहें, तो हमारे पास आएं. हम उन्हें सभी सुविधाएं देंगे. खाना, पानी, देखभाल. लेकिन इन चीजों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करना आदर्श बात नहीं है.

चलने योग्य सड़क की साल भर से चली आ रही मांग को स्वीकार करने के बजाय, सांसद ने बात को टालते हुए कहा, क्या आज तक ऐसी कोई घटना (सड़क के कारण डिलीवरी में समस्या) हुई है? जरूरत पड़ने पर हमारे पास हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज हैं. हमारे पास आशा कार्यकर्ता हैं. हमारे पास एम्बुलेंस हैं. चिंता की क्या बात है?

सांसद ने कहा कि वन विभाग की आपत्तियों की वजह से निर्माण कार्य में देरी हुई है, लेकिन परियोजना के शुरू होने या पूरा होने की कोई समय-सीमा नहीं बताई.

लोक निर्माण मंत्री ने क्या कहा?

दो दिन पहले, लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा था, अगर कोई सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डालता है, तो क्या हम डम्पर या सीमेंट कंक्रीट प्लांट लेकर पहुंचेंगे? यह संभव नहीं है. सिंह ने आगे तर्क दिया कि बजट सीमित हैं और ऑनलाइन पोस्ट पर की गई हर मांग का समाधान नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा, संवैधानिक प्रक्रियाएं हैं. अगर यह ग्रामीण सड़क है, तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सी एजेंसी जिम्मेदार है. हम हर पोस्ट पर कार्रवाई नहीं कर सकते.

Related Articles

Back to top button