सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का करें प्राथमिकता से निराकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाई – कलेक्टर

अम्बिकापुर 21 अप्रैल 2025/ कलेक्टर विलास भोसकर ने आज शासन के मंशानुरूप सुशासन तिहार के अंतर्गत आम नागरिकों के विभिन्न मांग एवं शिकायतों के प्राप्त आवेदनों का जनपद एवं विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर समय-सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। मांग एवं शिकायतों के प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए आवेदकों की संतुष्टि पर ध्यान देना आवश्यक है।
5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सीमांकन के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण आवेदकों की उपस्थिति में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भोसकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 25 मई को राज्यपाल श्री रमेन डेका एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे एवं जिला पंचायत सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिसके लिए उन्होंने आवश्यक तैयारी करने को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने आगामी खरीफ फसल सीजन को देखते हुए खाद्य बीज की उपलब्धता की जानकारी ली एवं पर्याप्त खाद्य-बीज भंडार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने किसानों को प्रदाय किए जा रहे हाइब्रिड बीज की गुणवत्ता की जांच करने को निर्देशित किया। जिससे किसानों को बेहतर फसल उत्पादन से लाभ मिले।
बैठक में कलेक्टर ने पीएम आवास, पीएम जनमन, पीएम आवास सर्वे 2.0 प्लस , डीएमएफ, आयुष्मान कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड, राजस्व प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की उन्होंने विभिन्न विभागों को डीएमएफ मद से स्वीकृत किए गए कार्यों को तय समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा अनुकंपा नियुक्ति संबंधी प्रकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र हितग्राही को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ मार्को ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करने हेतु 26 मई को महाअभियान चलाया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने विभागवार समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, निगम कमिश्नर डी एन कश्यप,अपर कलेक्टर सुनील नायक, राम सिंह ठाकुर, अमृत लाल ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।