पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के ट्रांसफर होने पर N G O संगठन ने दी बिदाई

अम्बिकापुर–/सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के बालोद जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरण होने के कारण सरगुजा जिले के ग₹₹₹
सरकारी संगठनों (NGO), स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं एवं सरगुजा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान् में संचालित नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की टीम के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए विदाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने कहा कि सरगुजा जिले के गैर सरकारी संगठनों (NGO), स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सरगुजा पुलिस के साथ मिलकर समाज में व्याप्त सामाजिक बुराई नशे की लत को दूर करने हेतु किया जा रहा निरंतर प्रयास सराहनीय है। नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की टीम नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र के संचालन के साथ – साथ किशोर -किशोरियों एवं युवाओं के समसामयिक मुद्दों/समस्याओं को राउंड टेबल प्रक्रिया के माध्यम से चिन्हांकित कर उनके सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन , व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर निर्माण हेतु किया जा रहा प्रयास निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में पहला नवाचार है। युवाओं को नशे की लत से दूर रखना परिवार,समाज एवं राष्ट्र हित में है। नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र की टीम जो काम कर रही है। वास्तव में प्रशंसनीय है, परन्तु आप सभी से मेरी अपेक्षा है कि आगे भी इसी तरह इस चुनौतीपूर्ण अभियान को समाज हित में जारी रखेंगे। मेरे सहयोग की जब भी जरूरत होगी,आप सभी बेहिचक याद करियेगा। सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों एवं सरगुजा पुलिस के द्वारा जारी यह अभियान छत्तीसगढ़ में उदाहरण स्वरूप याद किया जायेगा।नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र सरगुजा के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय ने कहा कि सरगुजा पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल जी के कुशल मार्गदर्शन में नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान की टीम सहजता पूर्वक गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन कर रही है। सम्बन्धित शासकीय विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। ये सब पुलिस अधीक्षक महोदय के बेहतर समन्वय के कारण हुआ। नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान के समन्वयक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय सदैव नवा बिहान नशामुक्ति जागरूकता अभियान एवं परामर्श केंद्र टीम के मार्गदर्शन हेतु सहजता से उपलब्ध रहे। हमेशा नवा बिहान नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की टीम को एक परिवार के मुखिया के रूप में सहयोग एवं मार्गदर्शन किया। वरिष्ठ समाज सेविका प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय अम्बिकापुर की मुख्य संचालिका सुश्री विद्या दीदी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल जी में एक अच्छे पुलिस अधिकारी के गुणों के साथ -साथ आध्यात्मिक एवं मानवीय गुण भी विद्यमान हैं । जिसके कारण हम सभी उत्साहपूर्वक कार्य कर किए। वरिष्ठ समाज सेविका सुश्री वन्दना दत्ता दीदी ने कहा कि बहुत कम समय में ही पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा सरगुजा पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया कार्य उत्कृष्ट रहा। ऐसे सरल, सहज, स्वभाव के व्यक्तित्व वाले पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल जी से हम सब को मार्गदर्शन के साथ-साथ मिला अपनापन अविस्मरणीय रहेगा।वरिष्ठ समाजसेवी नवा बिहान टीम के काउन्सलर एवं प्रशिक्षक अजय तिवारी जी स्टेट कौंसिल मेम्बर आर्ट ऑफ लिविंग छत्तीसगढ़ ने पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में किए गए कार्यों के दौरान सुखद् अनुभवों की सराहना करते हुए कविता के माध्यम से अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय योगेश पटेल के मार्गदर्शन में अन्य जिलों में भी समाज एवं राष्ट्र हित में स्वैच्छिक रुप से कार्य करने हेतु हम सभी प्रतिबद्ध हैं। वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता मुख्य ट्रस्टी राजेन्द्र नाथ तिवारी फाउंडेशन विजय शंकर तिवारी जी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक महोदय योगेश पटेल जी ने अपने कार्यशैली एवं व्यक्तित्व के कारण सरगुजा जिले में एक अलग पहचान बनाई। उमंग महिला एवं बाल उत्थान सोसायटी की अध्यक्ष हिना खान ने कहा कि सरगुजा में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते सरगुजा पुलिस अधीक्षक महोदय योगेश पटेल जी ने शांति एवं सुरक्षा के कार्य के साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग को भी प्रमुखता से बढ़ावा दिया है।हम सभी स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ सुखद अनुभवों को याद करते हुए अपनी शुभकामनाएं सम्माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय योगेश पटेल जी को सादर सम्प्रेषित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवा बिहान नशामुक्ति टीम के सदस्य प्रजापिता ब्रह्माकुमार भ्राता मनोज एवं ब्रम्हकुमारीज बहन बासमती , वरिष्ठ समाज सेवी उमाशंकर पाण्डेय सेवा भास्कर, उपनिरीक्षक यातायात अभय तिवारी जी का सराहनीय योगदान रहा।