April 24, 2025 4:48 pm
ब्रेकिंग
कवादी हमले में मारे गए हिन्दु पर्यटकों एन जी ओ संगठन द्वारा दी गई श्रधांजलि इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें पार राज्यपाल श्री रमेन डेका ने हितग्राहियों को किया समाग्रियों को वितरण सुनहरे भविष्य के लिए America गया पंजाब का युवक, सोचा न था कि ऐसे... पंजाब के किसानों के लिए Good News, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम Ludhiana में बड़ी साजिश, 3 के खिलाफ पुलिस ने लिया सख्त Action पंजाब में बड़ा Encounter! चली गोलियां, पढ़ें मौके के हालात... आंगनवाड़ी वर्करों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये बड़ी सुविधा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ ... शादी के 5 महीने बाद फौजी पति से तंग आई पत्नी ने उठाया कदम, रो रहा परिवार
उत्तरप्रदेश

आधी रात को समधन से मिलने आता था समधी, फिर बंद कमरे में… अलीगढ़ के सास-दामाद जैसा कर गए कांड

अलीगढ़ के सास-दामाद की लव स्टोरी इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. इस बीच बदायूं से समधी-समधन के फरार होने भी मामला अब हाईलाइट हुआ है. यहां एक 4 बच्चों की मां अपने ही समधी के साथ रातोरात भाग गई. पति को जैसे ही इस बात का पता चला, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पेशे से ट्रक ड्राइवर पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था. पीछे से पत्नी ऐसा गुल खिला रही थी, उसे भनक तक नहीं थी.

इलाके के लोग भी महिला की इस करतूत से हैरान हैं. लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर हमारे समाज को क्या होगा गया है. खासकर शादीशुदा लोगों को, जो अपने प्यार को पाने के लिए किसी हद को पार करने में जरा भी नहीं झिझक रहे.

मामला उस वक्त चर्चा में आया जब सुनील कुमार नाम के शख्स ने थाने में अपनी पत्नी ममता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. साथ ही पति सुनील कुमार ने बताया कि वो एक ट्रक ड्राइवर हैं और लंबे रूट पर चलाते हैं. इसलिए समय-समय पर घर पैसे भी भेजते थे और महीने में एक या दो बार आते थे. उन्होंने बताया- मेरी पत्नी ममता, बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू के साथ रिश्ते में थी. वह घर में अकेली रहती थी और अक्सर समधी को बुला लेती थी. समधी ज्यादातर रात के वक्त आता था. दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ा कि वो घर से जेवर और नकदी लेकर उसी के साथ भाग गई है.

बहाने से बुलाती थी अंकल को

बेटे सचिन का भी कहना है- जब पापा घर पर नहीं होते थे तो मम्मी दीदी के ससुर को किसी ने किसी बहाने से घर बुलाती थीं. फिर हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं. इसके बाद रात भर दरवाजा नहीं खोलती थीं. अगली सुबह ही दरवाजा खुलता था. तब अंकल अपने घर जाते थे. हमने उन्हें कई बार पूछा भी कि वो कमरा क्यों बंद करती हैं. इस पर मम्मी हमें डांट देती थीं. अब वो दोनों कार में बैठकर भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि समधन विमला के चार बच्चे हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी 2022 में हो गई थी.

दोनों की तलाश जारी

पड़ोसी की मानें तो ममता रात में समधी को बुलाती थीं और वो सुबह-सुबह चला जाता था. मोहल्ले वालों को शक नहीं हुआ क्योंकि वह रिश्तेदार था. फिलहाल, इस मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. इस पर दातागंज के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच की जा रही है. जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button