राज्यपाल ने मंथन खाद्य उत्पाद प्रसंस्करण प्रयोगशाला एवं पैकेजिंग केंद्र का किया अवलोकन…दैनिक समाचार पत्र जशपुरांचल में दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, वार्षिक विज्ञापन एवं इस्तिहार प्रकाशन के लिये संपर्क करे। सम्पर्क नम्बर:👇 👉 9425574668 / 7000594989 संपर्क करें :- सौरभ त्रिपाठी “JA News” में गांव गली शहर की निष्पक्ष, निर्भीक खबरे तत्काल प्रकाशन के लिये सच्चाई की खबरे छापने के लिये हमसे संपर्क करे। संपर्क नम्बर: 👉 7000594989 / 9098756004
स्वसहायता समूहों की महिलाओं से उत्पादित सामग्रियों एवं अर्जित आय के संबंध में की चर्चा

जशपुरनगर, 24 अप्रैल 2025/ राज्यपाल श्री रमेन डेका ने गुरुवार को जशपुर जिला मुख्यालय में स्थित मंथन खाद्य उत्पाद प्रसंस्करण प्रयोगशाला एवं पैकेजिंग केंद्र का अवलोकन कर स्थानीय रूप से स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों के प्रसंस्करण से लेकर पैकेजिंग तक की प्रक्रिया का जायजा लिया। यहां पर उन्होंने सिंगी स्वसहायता समूह एवं मां खुड़िया रानी फार्मर्स प्रोड्यूसर कम्पनी की महिलाओं द्वारा कुकीज़ निर्माण एवं पैकेजिंग प्रक्रिया को देखा और समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने जशपुर में उत्पादित चाय को देख कर अपने गृह राज्य आसाम में चाय प्रसंस्करण के कार्य की भी जानकारी समूह की महिलाओं के साथ साझा की। उन्होंने स्थानीय स्तर पर चाय की प्रसंस्करण एवं उत्पादन की प्रक्रिया के संबंध मंे भी जानकारी ली।
उन्होंने मुद्रा लोन के तहत ऋण प्राप्त कर सफल उद्यम करने वाली महिलाओं से चर्चा की। जिसमें मनोरा के ग्राम चड़िया निवासी श्रीमती सरिता बाई ने राज्यपाल को ईंट उत्पादन द्वारा आय अर्जन की जानकारी दी। वहीं गम्हरिया की लालमति प्रजापति ने भवन निर्माण में काम में आने वाले सेंटरिंग प्लेट के निर्माण द्वारा आय अर्जन तथा विपणन की जानकारी दी। डिजिटल क्रांति द्वारा अपने गांव में लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं मुद्रा लोन लेकर उपलब्ध कराने वाली बीसी सखी सोनी ठाकुर ने बताया कि मुद्रा ऋण से उन्हें जीवन की नई राह मिली है। मैंने बीसी सखी के कार्य के साथ अपना फैंसी स्टोर भी खोला है, जिससे मुझे अच्छी आय प्राप्त हो रही है। राज्यपाल ने छिंदकांसा से बास्केट सहित अन्य आकर्षक उत्पाद बनाने वाली स्वसहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा की और उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।