August 3, 2025 11:04 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
देश

LoC पर फायरिंग, भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह

पहलगाम हमले और कई फैसलों के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है. LoC पर पाकिस्तान से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना की ओर से भी इसकी जवाबी कार्रवाई की गई और एक-एक करके पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया गया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की. इसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. अधिकारियों ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि आतंकियों को पकड़ा जा सके.

सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने 25 अप्रैल की रात को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव फिर से बढ़ गया. सेना के एक सूत्र ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जिसमें भारतीय सेना की तत्परता की वजह से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.

सेना प्रमुख करेंगे पाकिस्तान की कोशिशों की समीक्षा

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जल्द ही श्रीनगर और उधमपुर के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि वो घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों की समीक्षा करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, जनरल उपेन्द्र द्विवेदी कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के अलावा दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

यहां भी बढ़ाई गई सुरक्षा

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर, सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एसपी गौरव यादव ने पुष्टि की है कि अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं. इसी तरह उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में, आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि नैनीताल जिले को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है, सार्वजनिक क्षेत्रों में कड़ी निगरानी और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

उधमपुर में एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबल अलर्ट मोड में हैं. बीते दिनों सर्च ऑपरेशन के दौरान उधमपुर के डुडु-बसंतगढ़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद हो गया. इससे पहले सेना ने बारामूला में 2 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनके पास से हथियार और आईईडी बरामद हुए.

Related Articles

Back to top button