August 4, 2025 1:56 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
हिमाचल प्रदेश

पहलगाम अटैक के बाद निशाने पर कश्मीरी छात्र, उत्तराखंड में मिली धमकी; वायरल हो रहे सोशल मीडिया पोस्ट

कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम में आतंकी हमले का खामियाजा देश के विभिन्न हिस्सों में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को भी भुगतना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के देहरादून से भी सामने आया है. यहां सोशल मीडिया में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ एक के बाद एक कई पोस्ट देखने को मिले हैं. उन्हें तुरंत देवभूमि छोड़ कर चले जाने को कहा गया है. हालांकि इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर हरकत में आई पुलिस भी अलर्ट हो गई है.

पुलिस ने इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया से हटाने के साथ ही लोगों को हिदायत दी है कि ऐसा ना करें. पुलिस ने माना है कि पहलगाम हमले से लोगों में आक्रोश है, लेकिन इसके लिए निर्दोष लोगों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी ऐसा करेगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इसी के साथ पुलिस ने कश्मीरी छात्रों को भरोसा दिया है कि वह देहरादून में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस ने इन छात्रों की सुविधा के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

पुलिस ने हटवाए सोशल मीडिया पोस्ट

बता दें कि देहरादून समेत उत्तराखंड के कई शिक्षण संस्थाओं में बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया में इन सभी छात्रों को देवभूमि छोड़ कर चले जाने को कहा गया था, लेकिन यह सभी पोस्ट सोशल मीडिया से हटवा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के पोस्ट से माहौल खराब हो सकता है. हालात को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. माहौल पर नजर रखने के लिए पुलिस ने अपने सोशल मीडिया सेल, इंटेलिजेंस और जनसंपर्क विभाग को भी अलर्ट कर दिया है.

Related Articles

Back to top button