April 25, 2025 11:25 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ में हुए शामिल रेलवे स्टेशन शहडोल की सुरक्षा व्यवस्था और भी होगी बेहतर ! मंडल के शहडोल स्टेशन के रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी शिकायत निवारण एवं बहुद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण... जिला चिकित्सालय में दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के लिए 25 अप्रैल तक शल्य क्रिया शिविर आयोजित DMC ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को किया सम्मानित पृथ्वी के नाम वेदांता एल्युमीनियम का एक और ठोस कदम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बगीचा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत राज्यपाल श्री रमेन डेका का एकदिवसीय जिला सरगुजा दौरा सैनिक स्कूल में दिया गया गॉड ऑफ ऑनर नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण हुआ कर्जमुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ
सुरगुजा संभाग

पृथ्वी के नाम वेदांता एल्युमीनियम का एक और ठोस कदम

विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर जब दुनिया पर्यावरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रही थी, तब वेदांता एल्युमीनियम ने इसे जीवंत करने का एक और उदाहरण पेश कर दिया। कंपनी ने झारसुगुड़ा स्थित अपने प्लांट से 650वीं फ्लाई ऐश रेक की सप्लाई करके सर्कुलर इकोनॉमी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम किया।

यह फ्लाई ऐश सीमेंट कंपनियों, हाईवे प्रोजेक्ट्स और ईंट निर्माण में इस्तेमाल हो रही है, यानि जो पहले वेस्ट था, वह अब देश की तरक्की का हिस्सा बन चुका है। अकेले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 223 रेक भेजकर 113% फ्लाई ऐश यूटिलाइजेशन का रिकॉर्ड छू लिया। टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इस सप्लाई चेन को जीपीएस और ड्रोन की मदद से लगातार ट्रैक किया जा रहा है।

वेदांता एल्युमीनियम ने भारत सरकार के अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अंतर्गत झारसुगुड़ा में ‘मातृवन’ पहल के तहत एक लाख से ज़्यादा पौधे लगाए, साथ ही सोलर एनर्जी और बायोडायवर्सिटी को बढ़ावा देने के लिए गेल और पीडब्ल्यूसी जैसे संगठनों से साझेदारी की है।

ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कंपनी की यूनिट्स ने स्कूल प्रोग्राम्स, पोस्टर कॉन्टेस्ट, डिबेट और बड़े स्तर पर पौधारोपण किए, जहाँ बच्चों से लेकर किसानों तक हर कोई जुड़ा।

वेदांता एल्युमीनियम के सीईओ श्री राजीव कुमार ने कहा, “हमारे लिए पृथ्वी दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन का संकल्प है। चाहे फ्लाई ऐश रेक की सप्लाई हो, खदानों में हरित पहल हो या विलुप्त हो रही प्रजातियों का संरक्षण, हम पर्यावरण को बचाने और टिकाऊ विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”

2050 तक नेट ज़ीरो का लक्ष्य, ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में दूसरा स्थान, और एल्युमीनियम को ‘भविष्य की धातु’ के रूप में तैयार करना, वेदांता एल्युमीनियम हर दिशा में हरियाली की रफ्तार को आगे बढ़ा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button