अनुपस्थित छात्रों की उपस्थिति दर्शाकर मध्यान्ह भोजन के राशन पर डाका
शाला विकास समिति के बिना प्रस्ताव व बिना सहमति के अनुदान राशि का किया जा रहा बन्दरबाँट

*प्रधान पाठिका निर्धारित समय पर नही पहुचती विद्यालय*
*मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरेशपुर का*
पत्थलगांव–/ विकास खण्ड पत्थलगांव जिला जशपुर अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरेशपुर में पदस्थ प्रधानपठिका श्रीमती अंशु सुष्मिता तिग्गा के द्वारा छात्रों को मिलने वाली मध्यान्ह भोजन की राशन में भारी हेर फेर कर भ्र्ष्टाचार करने की जानकारी मिल रही है, बताया जाता है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरेशपुर में कुछ ऐसे विद्यार्थी है जो विद्यालय आते ही नहीं है और कुछ ऐसे विद्यार्थी है जिनकी उपस्थिति काफी कम होती है ऐसे अनुपस्थित विद्यार्थियों का हाजिरी रजिस्टर में उपस्थिति दर्शाकर शासन की महत्वपूर्ण व महत्वकांक्षी योजना मध्यान्ह भोजन के राशन में हेराफेरी किया जा रहा है कि जानकारी मिल रही है जो अत्यंत गम्भीर विषय होते हुवे जांच कार्यवाही का विषय है। यहा तक कि छात्रों को पोष्टिक भोजन दिये जाने वाले राशन के लिये भी उचित स्थान नही बनाया गया है,चावल जमीन पर बिखरे पड़े रहते हैं, इस प्रकार मध्यान्ह भोजन में लापरवाही व भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है कि शिकायत मिल रही है।
*शाला प्रबंध समिति के बिना सहमति से अनुदान राशि का किया जाता है खर्च*
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरेशपुर शाला प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सरिता सिदार से चर्चा कर पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि जबसे मुझे अध्यक्ष पद का दायित्व मिला है तब से आज तक विद्यालय की प्रधानपठिका श्रीमती अंशु सुष्मिता तिग्गा के द्वारा शाला विकास के लिये मिलने वाली अनुदान राशि के आय व्यय के बारे मे कभी जानकारी नही देती ना ही बैठक बुलाती है, पूछे जाने पर भी कुछ नही बताती है,अपने मनमाने ढंग से बिना प्रस्ताव के किस मद में क्या खर्च कर रही है कभी नही बताती। दो वर्षों से विद्यालय भवन का लिपाई पोताई भी नही कराया गया है, किचन रूम के छत का शेड टूटा हुवा है जिसके मरम्मत में 5 से 10 हजार रुपये मात्र का खर्च आयेगा का मरम्मत कराने बोले जाने के बाद भी आज तक मरमत नही कराई है, जिससे किचन रूम अव्यवस्थित है, और प्राप्त अनुदान राशि को प्रधानपठिका श्रीमती तिग्गा द्वारा कब किस मद में खर्च किया जा रहा है की कोई जानकारी नहीं देती।जिससे छात्रों व शाला के विकास का लाभ विद्यालय को नही मिल पा रहा है।
*विद्यालय भी विलम्ब से आने तथा कार्यालय में बैठकर मोबाईल चलाते रहने की सूचना*
प्रधानपठिका श्रीमती अंशु सुष्मिता तिग्गा विद्यालय भी अपनी मनमानी समय पर विलम्ब से आती है और अधिकांश समय कार्यालय में बैठकर मोबाईल चलाती रहती है कि जानकारी मिली है। यहा तक बताया जाता है कि उक्त प्रधानपठिका द्वारा अपने कुछ खास छात्रों को विशेष महत्व दिया जाता है।
माध्यमिक शाला सुरेशपुर के प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरिता सिदार से चर्चा करने पर उन्होंने भी विद्यालय के भ्रष्ट प्रधानपठिका के कार्यशैली की जांच कार्यवाही की मांग की है तथा इसके लिये माननीय मुख्यमंत्री जी को भी पत्र लिखकर जांच कार्यवाही की अनुरोध करने की बात कही है।
बताया जाता है कि प्रधानपठिका द्वारा प्रति माह 10 से 15 अनुपस्थित छात्रों का उपस्थिति दर्शाकर मध्यान्ह भोजन में भ्र्ष्टाचार किया जा रहा है।