August 4, 2025 4:34 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
महाराष्ट्र

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुर्लभ और संरक्षित जीवों की तस्करी का किया भंडाफोड़, एक भारतीय नागरिक गिरफ्तार

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI) मुंबई पर कस्टम अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई की. अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर दुर्लभ और संरक्षित जीवों की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो थाई एयरवेज की फ्लाइट संख्या TG317 से बीते 31 मई (रविवार) को मुंबई पहुंचा था.

बताया जा रहा है कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी यात्री को एयरपोर्ट पर रोका और उससे पूछताछ की. इस दौरान यात्री की घबराहट और संदेहास्पद व्यवहार के चलते उसके सामान की तलाशी ली गई. जब अधिकारियों ने उसका बैग खोला तो उसके अंदर कुल 52 जीवित और मृत दुर्लभ जीव बरामद किए.

ये जीव हुए बरामद

स्पाइडर टेल्ड हॉर्न्ड वाइपर

स्पाइडर टेल्ड हॉर्न्ड वाइपर (Pseudocerastes urarachnoides) 3 जीवित (CITES के परिशिष्ट-II और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-IV में सूचीबद्ध) .

एशियन लीफ टर्टल

एशियन लीफ टर्टल (Cyclemys dentata) 5 जीवित (CITES के परिशिष्ट-II और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-IV में सूचीबद्ध) .

इंडोनेशियन पिट वाइपर

इंडोनेशियन पिट वाइपर (Trimeresurus insularis) 44 (जिसमें से 43 जीवित और 01 मृत), जो कि CITES सूची में शामिल नहीं है.

कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज

उक्त जीवों की बरामदगी रविवार (1 जून) को बनाए गए पंचनामा के तहत की गई. गिरफ्तार किए गए यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. कस्टम विभाग की तरफ से बताया गया है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और इसमें अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क के जुड़ाव की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

आरोपी से पूछताछ जारी

माना जा रहा है कि आरोपी युवक के साथ इस काम में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है आरोपी इन जीवों को कहां से लाया था और कहां ले जाने की कोशिश कर रहा था.

Related Articles

Back to top button