August 3, 2025 11:02 pm
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
राजस्थान

11 की उम्र में जीजा से शादी, 23 में देवर से कर बैठी प्यार… घर से भागकर हरियाणा के मंदिर में ली पनाह; गजब है कहानी

राजस्थान के चुरू में एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो पूरी तरह से रिश्तों में उलझी हुई है. यहां एक 23 साल की लड़की अपने जीजा से तब ब्याह दी गई थी जब उसकी उम्र मात्र 11 साल थी. मतलब लड़की का जीजा से बाल विवाह करा दिया गया था, लेकिन समय बीतने के साथ लड़की को अपने जीजा के छोटे भाई से प्यार हो गया. वो दोनों घर से भाग गए और लिव-इन में रहने लगे.

अब दोनों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. दोनों ने पुलिस से गुहार लगाई है. दरअसल, लड़की की कहानी बहुत दर्द भरी है. जब वो बहुत छोटी थी, तभी उसकी बहन की मौत हो गई थी. बहन की मौत हो जाने के बाद परिवार वालों ने मात्र 11 साल में उसकी शादी उसके जीजा से करा दी. लड़की अपने जीजा से उम्र में बहुत छोटी थी.

पति ने कभी भी नहीं दिया प्रेम और इज्जत

परिवार वालों ने लड़की की शादी उसके जीजा से इसलिए कराई थी, क्योंकि वो अपनी बहन के बच्चों का पालन-पोषण कर सके. लड़की ने बताया कि शादी करने के बाद उसका जीवन नरक बन गया. उसका पति (जीजा जिससे उसकी शादी हुई है) शराब पीता है. यही नहीं शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. लड़की ने बताया कि उसके पति ने कभी भी उसको प्रेम और इज्जत नहीं दी.

देवर के साथ घर से भाग गई

लड़की ने बताया कि उसकी सास भी उसको ताने देती थी. ऐसे में मुश्किल वक्त में लड़की को उसके देवर ने सहारा दिया. देवर दिहाड़ी मजदूरी करता है. दोनों के बीच दोस्ती हुई. फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. दोनों घंटों फोन पर एक-दूसरे का दर्द बांटते थे. आखिरकार उसने फैसला किया वो इस रिश्ते को खत्म करेगी. फिर 13 फरवरी को वो अपने देवर के साथ घर से भाग गई. दोनों करीब ढाई महीने तक देश के कई राज्यों में घूमे.

पुलिस से सुरक्षा की गुहार

वे कभी गुरुग्राम में रहे तो कभी मंदिरों में शरण ली. अब लड़की और उसके देवर को उसके परिवार वालेे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. चूरू के पुलिस अधीक्षक के सामने आकर लड़की ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. लड़की ने बताय कि उसकी शादी जबरदस्ती कराई गई थी. उसने कभी भी अपने पति को नहीं स्वीकारा. अब वह अपनी मर्जी से अपना जीवन जीना चाहती है, लेकिन उसे खतरा है.

Related Articles

Back to top button