August 4, 2025 12:56 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
लाइफ स्टाइल

गर्मियों में झाड़ू जैसे दिख रहे हैं बाल, तो लगाएं ये नेचुरल हेयर मास्क

गर्मी में तेज धूप, पसीना, और धूल-मिट्टी के कारण बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. ऐसे में हेयर फॉल की समस्या भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. धूप में रहने के कारण बालों की नमी कम हो जाती है, जिसके कारण बाल रूखे और बेजान लगने लगते हैं. साथ ही पसीने के कारण स्कैल्प पर भी जल्द और खुजली जैसी समस्या हो सकती है.

अगर आप भी चाहती हैं कि आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी बना रहें. तो आप घर पर मौजूद इन चीजों का उपयोग कर हेयर मास्क बना सकती हैं. ये बालों को हेल्दी और सॉफ्ट बनाने में मददगार हो सकते हैं.

दही और मेथी

मेथी दाना सेहत के साथ ही हेयर के लिए भी कई तरह से फायदेमंद होता है. आप इसका हेयर मास्क बना सकते हैं. इसके लिए मेथी के सूखे बीजों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद अगले दिन इसे पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसे दही में मिक्स करें. इस पेस्ट को चेहरे पर 25 से 30 मिनट के लिए लगाएं. ये बालों को हेल्दी और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है.

करी पत्ता और नारियल तेल

नारियल तेल में कुछ करी पत्तों को पकाएं और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. अब इस तेल में आप अंडा भी मिला सकते हैं. इससे ड्राई हेयर की समस्या को कम करने और बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है.

केला और नारियल तेल

केला बालों को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है और नारियल तेल बालों को डीप कंडीशनिंग करता है. ऐसे में केले से बना ये हेयर मास्क बालों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने में मदद कर सकता है. इसे बनाने के लिए 1 पका हुआ केला लें, उसे छीलकर मैश कर लें. अब इसमें नारियल तेल मिलाएं. यह पेस्ट बालों पर 20 से 25 मिनट तक लगा सकते हैं. आप केला और शहद से भी हेयर मास्क बना सकते हैं.

एलोवेरा और नारियल तेल

एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को हेल्दी बनाएं रखने और हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं. वहीं नारियल तेल बालों को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. आप ताजा एलोवेरा जेल और नारियल तेल को ग्राइंड कर इसका हेयर मास्क बना सकते हैं. इससे बालों को मजबूत और शाइनी बनाने के साथ ही हेयर फॉल को भी कम करने में मदद मिलेगी.

Related Articles

Back to top button