August 4, 2025 4:30 am
ब्रेकिंग
रात में हत्या की, नदी किनारे फेंका शव… मुजफ्फरपुर में महंत के मर्डर से सनसनी छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप
देश

रांची: रिम्स हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था फिर एक बार सवालों के घेरे में है. राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत रिम्स हॉस्पिटल से महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार रात लगभग 8 से 9 के बीच की है. अस्पताल में ड्यूटी कर रही एक महिला डॉक्टर के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित महिला डॉक्टर ने जब आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह सीढ़ियों के सहारे अस्पताल के तीसरी मंजिल पर चला गया और फिर दूसरे रास्ते से फरार हो गया.

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ की गई छेड़खानी की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. पूरे मामले को लेकर रिम्स अस्पताल प्रबंधन की ओर से बरियातू थाना में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने उठाए सवाल

इस मामले को लेकर रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के द्वारा रिम्स की सुरक्षा में तैनात जवानों के कार्यशैली पर भी सवाल उठाया गया है. ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले होमगार्ड के जवानों पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है. जिस फ्लोर पर महिला डॉक्टर के साथ आरोपी के द्वारा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया था, उस फ्लोर पर सुरक्षा में होमगार्ड के जवान मौजूद थे.

जांच के लिए बनाई टीम

मामले की गंभीरता को देखते हुए रिम्स प्रबंधन के द्वारा 4 सदस्य टीम का भी गठन किया गया है, जिनके द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही छेड़खानी मामले को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है. पुलिस की टीम भी आरोपी की पहचान और उसकी धर पकड़ में जुट गई है. इस घटना से पूर्व 17 जनवरी 2025 को भी रिम्स की सुरक्षा में तैनात सैप के एक जवान के द्वारा अस्पताल में एक मरीज का इलाज कराने पहुंची लगभग 20 वर्षिय युवती के साथ, जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

Related Articles

Back to top button